44 वर्षीय एक्ट्रेस और पूर्व विश्व सुंदरी
ऐश्वर्या राय बच्चन ने शनिवार को 71वें कान्स फिल्म महोत्सव
(Cannes Film Festival 2018) में बटरफ्लाई गाउन पहने रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेरे. ऐश्वर्या के इस गाउन को दुबई के रहने वाले डिजाइनर माइकल सिन्को ने डिजाइन किया है. ऐश्वर्या लगातार 17 सालों से कान्स का हिस्सा बनी हैं. अभिनेत्री इस गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. ऐश्वर्या ने हाल में शुरू किए अपना इंस्टाग्राम पेज पर एक प्री-रेड कार्पेट वीडियो शेयर किया जिसमें वह लाल रंग की ड्रेस पहने बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सर्कल ऑफ लाइफ."
Cannes 2018: 70's के लुक में दिखीं कंगना रनोट, आज करेंगी कान के रेड कारपेट पर डेब्यूदेखें, वीडियो...
Cannes 2018: दीपिका का दिखा सबसे Chill अंदाज़, इन सेलेब्स ने भी जीता दिलऐश्वर्या का यह रेड कारपेट लुक लोगों को काफी पसंद आया. ड्रेस में गाउन के साथ तीन मीटर लंबी केप अटैच थी, जिस पर सिल्क थ्रेड से करीगरी की गई थी. डिजाइनर माइकल सिनको के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, ड्रेस की केप को 1 हजार घंटे में बनाकर तैयार किया गया. इसमें पूरा काम हैंड वर्क थ्रेड और स्वारोस्की क्रिस्टल से किया गया है.
देखें, तस्वीरें...रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन (इमेज क्रेडिट: AFP) ऐश्वर्या राय बच्चन ने पहनी डिजाइनर माइकल सिनको की गाउन (तस्वीर क्रेडिट: AFP)ऐश्वर्या राय बच्चन (तस्वीर क्रेडिट: AFP)कान में छाया ऐश्वर्या का लुक (फोटो क्रेडिट: AFP)बात करें ऐश्वर्या के मेकअप की तो, उनकी आंखों को पर्पल स्पारकल टच दिया था. रेड लिपस्टिक, पर्पल ईयरिंग के साथ ऐश्वर्या ने अपने लुक को कम्पलीट किया.
बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या इस फेस्टिवल में शामिल हुई हैं. मां-बेटी की यह जोड़ी जमकर तारीफें बटोर रही हैं. बता दें, ऐश्वर्या कान में लॉरियाल पेरिस के लिए भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. ऐश्वर्या से पहले दीपिका भी लॉरियाल पेरिस के लिए कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी थीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...