Viral Video: दो काजोल को देख बेटी न्यासा भी कन्फ्यूज, कुछ ऐसे दिया रिएक्शन
देखें, वीडियो....
अजय देवगन के दर्द का काजोल ने बनाया मजाक, फैन्स बोले- भाभी ने अच्छी पकड़ बना रखी है
वैसे, बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ को एक्शन स्टार माना जाता है, जिनकी फैन फॉलोइंग बड़ों से कहीं ज्यादा बच्चों के बीच है. लेकिन इतना तो तय है कि युग का यह वीडियो देख टाइगर श्रॉफ के भी पसीने छूट जाएंगे! इस वीडियो में युग जिम में पसीना बहा रहे हैं, साथ ही अलग-अलग जिमनास्टिक मूव्स भी दिखाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के जरिए युग ने देश के यंग लोगों को 'हम फिट तो इंडिया फिट' चैलेंज अपनाने के लिए कहा है. इस वीडियो को महज आधे घंटे में 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. काजोल ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम पेज पर री-पोस्ट किया है.
काजोल के साथ काम करने के लिए तैयार अजय देवगन, लेकिन रखी ये शर्त
बता दें, साल 1999 में अजय देवगन और काजोल ने महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से शादी की थी. जोड़ी के दो बच्चें हैं. बेटी न्यासा और बेटा युग. न्यासा का जन्म 2003 में हुआ था. वे इन दिनों सिंगापुर में पढ़ाई कर रही हैं. इनके बेटे युग का जन्म साल 2010 में हुआ. युग फिलहाल मुंबई में पढ़ रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...