HomeHollywood

तलाक समझौते की राशि में से दान करेंगी हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप की पूर्व पत्नी

  | May 01, 2018 14:29 IST

एक्ट्रेस एम्बर हर्ड ने अपने पूर्व पति जॉनी डेप से तलाक समझौते में मिली राशि को एक नए काम में लगाया है. हर्ड ने 70 लाख डॉलर की राशि का कुछ हिस्सा दान में दिया है.

नई दिल्ली: एक्ट्रेस एम्बर हर्ड ने अपने पूर्व पति जॉनी डेप से तलाक समझौते में मिली राशि को एक नए काम में लगाया है. हर्ड ने 70 लाख डॉलर की राशि का कुछ हिस्सा दान में दिया है. चिल्ड्रन हॉस्पिटल्स लॉस एंजेलिस (सीएचएलए) ने इस बात की पुष्टि की है.
   
सीएचएलए ने कहा है कि हर्ड ने तलाक के निपटारे में मिली राशि का कुछ हिस्सा दान किया है. उन्होंने 2016 में अपने पति से अलगाव के बाद ऐसा करने की प्रतिबद्धता जताई थी. एम्बर (31) ने वादा किया था वह उस राशि को दो अलग-अलग धर्मार्थ संस्थाओं अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन और सीएचएलए के बीच बांटेंगी.सीएचएलए ने 2017 की अपनी रिपोर्ट में एम्बर्ड हर्ड को 'ऑनर रोल ऑफ डोनर्स' में सूचीबद्ध किया है जिससे पता चलता है कि उन्होंने 10 लाख से 50 लाख डॉलर के बीच अज्ञात राशि का दान किया है.
(इनपुट आईएएनएस से)(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)