HomeBollywood

अमिताभ-ऋषि का जलवा बरकरार, जानें 3 दिन में कितना कमा पाई '102 नॉट आउट'

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म '102 नॉट आउट' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के आकंड़ों के मुताबिक, फिल्म ने तीन दिन (पहले वीकएंड) में 16.14 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. 

  | May 07, 2018 15:37 IST (नई दिल्ली)

तीन दिन में 16 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी 102 Not Out

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर हालिया रिलीज फिल्म '102 नॉट आउट' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. '102 नॉट आउट' ने भले ही पहले दिन 3 करोड़ का बिजनेस किया हो, लेकिन शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिली है. अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का बेहद फायदा मिला है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने तीन दिन (पहले वीकएंड) में 16.65 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. 102 Not Out Box Office Collection Day 2: अमिताभ-ऋषि बॉक्स ऑफिस पर छाए, जानें कमाई
उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 25-30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म ने पहले दिन 3.52 करोड़, दूसरे दिन 5.53 करोड़ और तीसरे दिन 7.60 करोड़ रुपये कमाए. 
'102 नॉट आउट' के डायरेक्टर हुए हैरान, जब अमिताभ और ऋषि कपूर ने किया ऐसाबता दें, ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन 27 साल बाद फिल्म '102 नॉट आउट' में एक साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म में ऋषि कपूर ने अमिताभ बच्चन के बेटे का रोल निभाया. फिल्म की कहानी में बाबू लाल वखारिया (ऋषि कपूर) एक नीरस जिंदगी जी रहा है जो कि उनके पिता दत्ताराया वखारिया को (अमिताभ बच्चन) बिल्कुल पसंद नहीं और वो उनकी जिंदगी को पटरी पर लाना चाहते हैं. दत्ताराया 102 साल के हैं और आज भी जिंदगी भरपूर तरीके से जीते हैं और उनके लिए उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है और यही इस फिल्म की फिलॉसफी है. VIDEO: अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर से खास मुलाकात...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...