नई दिल्ली: अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 2' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. टाइगर की इस फिल्म ने महज 11 दिनों में वरुण धवन की 'जुड़वा 2' का लाइफटाइम कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. 'बागी 2' के साथ टाइगर ने अपने समकालीन अभिनेता वरुण धवन को बॉक्स ऑफिस पर दूसरे वीकएंड में 22.50 करोड़ की कमाई के साथ पीछे छोड़ दिया है. जहां फिल्म शुक्रवार को 5.70 करोड़ की कमाई करने में सफल रही, तो वहीं शनिवार को 'बागी 2' ने 9.30 करोड़ और रविवार को 9.50 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने अब तक कुल मिलाकर 135.35 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.