Baaghi 2 Box Office Collection: टाइगर ने कमाए 200 करोड़ रुपए, 'पद्मावत' के बाद दूसरी ब्लॉकबस्टर
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, 30 मई को रिलीज हुई 'बागी 2' ने अब तक 155.65 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते 112.85 करोड़, दूसरे हफ्ते 35.60 करोड़ और तीसरे वीकएंड पर 7.20 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है. 'बागी 2' साल 2018 की दूसरी ऐसी फिल्म है, जिसने 150 करोड़ का आकड़ा पार किया है.
'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ के एक्शन सीन्स का हो गया खुलासा, ऐसे किया था शूट... देखें वीडियो
And #Baaghi2 crosses ₹ 150 cr mark... The mass pockets/single screens remain the main contributors... [Week 3] Fri 1.75 cr, Sat 2.50 cr, Sun 2.95 cr. Total: ₹ 155.65 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 16, 2018
#Baaghi2 biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 16, 2018
Week 1: ₹ 112.85 cr
Week 2: ₹ 35.60 cr
Weekend 3: ₹ 7.20 cr
Total: ₹ 155.65 cr
India biz.
BLOCKBUSTER.
बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर 'पद्मावत' ने 284.21 करोड़ का बिजनेस किया. यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी. लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' है. 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने 99.93 करोड़ कमाए. अजय देवगन की 'रेड' 93.77 करोड़ के बिजनेस के साथ चौथी पोजिशन पर है. जबकि, अक्षय कुमार स्टारर 'पैडमैन' 78.22 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पांचवे नंबर पर विराजमान है.
टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस करेंगी चंकी पांडे की बेटी, सामने आए Student Of The Year 2 के पोस्टर्स
बता दें, 'बागी 2' टाइगर की पहली ऐसी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में फिल्म 'हीरोपंति' के जरिए की थी. 2016 में उनकी फिल्म 'बागी' आई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. टाइगर की अगली दो फिल्में 'ए फ्लाइंग जट' और 'मुन्ना माइकल' फ्लॉप रही. 'बागी 2' ने उन्हें 100 करोड़ के क्लब में एंट्री दिलाई. इन दिनों अभिनेता 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग में बिजी हैं.
VIDEO: 'बागी 2' की टीम से खास बातचीत...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...