HomeBollywood

रवि किशन से क्‍यों नाराज थे फिल्‍म ‘बैरी कंगना 2’ के डायरेक्टर

रवि किशन इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन एक्टर के रूप में दिखने वाले हैं. फिल्म फुलटू मसाला है, जिसमें रवि काफी नए अंदाज में दिख रहे हैं.

  | May 01, 2018 14:23 IST (नई दिल्ली)
भोजपुरी के सुपर स्टार एक्टर रवि किशन की जल्द ही नई फिल्म रिलीज होने वाली है. इस बार वह भोजपुरी के सीक्वल फिल्म में धमाल मचाने आ रहे हैं. रवि किशन इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन एक्टर के रूप में दिखने वाले हैं. फिल्म फुलटू मसाला है, जिसमें रवि काफी नए अंदाज में दिख रहे हैं. बता दें कि यह 1992 में सुपर हिट फिल्‍म ‘बैरी कंगना’ के सीक्‍वल ‘बैरी कंगना 2’ पर बनी है. लेकिन आपको यह भी जानना चाहिए कि फिल्‍म की सेट पर किसी बात को लेकर भोजपुरी स्टार एक्टर रवि किशन से डायरेक्टर अशोक अत्री गुस्सा हो गए थे. ​बच्चन फैमिली में पॉपुलर हैं ये एक्टर, डाइनिंग टेबल पर भी हो जाती है इनकी चर्चा
लेकिन खुद अशोक अत्री ने कहा कि वे ‘बैरी कंगना 2’ के सेट पर रवि किशन से नाराज हो गए थे. मगर मेरी नाराजगी अच्‍छाई के लिए थी. बेहतरी के लिए थी. बाद में हमने उसे आसानी से दूर भी कर लिया. वे कहते हैं कि कभी-कभी नाराजगी भी कुछ अच्‍छा ही दे जाती है और यही हुआ भी हमारे साथ. अशोक अत्री ने रवि किशन की जमकर तारीफ भी की और कहा कि उनके अंदर आग है. वे कमाल के अभिनेता हैं और उनके साथ काम करने के बाद मैं भी सीखा हूं. ज्ञात हो कि अशोक अत्री ने इस फिल्‍म में अघोरी का किरदार निभाया है.देखें ट्रेलर-
अशोक ने आगे कहा कि उनके पास विभिन्‍न फिल्‍म इंडस्‍ट्री में काम करने का अनुभव है, जो कम लोगों को ही नसीब हो पाता है. मगर वे कलाकार के रूप में और इंसान के रूप में भी बेहद सहज और सरल हैं. उनके साथ काम करने में मजा भी आता है. फिल्‍म ‘बैरी कंगना 2’ में भी हमने काफी अच्‍छा काम किया है,तभी यह फिल्‍म आज पूरी हो सकी है. फिल्‍म की कहानी अच्‍छी है, जो भोजपुरी सिनेमा में सकारात्‍मक बदलाव की वाहक बनेगी. इस फिल्‍म को पूरे परिवार के साथ मिलकर देखा जा सकेगा. कहीं नजर चुराने की जरूरत नहीं पडे़गी. जल्‍द ही हम इसका रिलीज डेट भी अनाउंस करेंगे.'माई रे माई...' में इंटरटेनमेंट का भरपूर मजा, एक्शन और डॉयलॉग का तड़का... देखें ट्रेलरगौरतलब है कि फिल्‍म ‘बैरी कंगना 2’ के प्रोड्यूसर विनोद पांडेय हैं. स्क्रिप्‍ट मोहन वर्मा ने लिखा है. फिल्‍म में मेगा स्‍टार रवि किशन के अलावा कुणाल सिंह, सपना चौधरी, काजल राघवानी, शुभी शर्मा, आशिश सिंह बंटी, अवधेश मिश्रा, तृषा खान, मनोज द्विवेदी, उमेश सिंह, रमेश दिवेदी, जीतू शुक्‍ला,लोटा तिवारी, गीता यादव, शौम्‍या, साहब लालधारी, बबलू विश्‍व‍कर्मा, विनोद कुमार पांडेय, ललित तिवारी, वैशाली सिंह, श्‍वेता बेदी भी नजर आ रहे हैं.VIDEO: अभिनेता रवि किशन से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...