यूपी-बिहार में भोजपुरी के मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने डांस के दम पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस बार उन्होंने क्षेत्रीय इलाकों में नहीं बल्कि देश की मायानगरी मुंबई में जाकर लाइव स्टेज शो पर धमाल मचाया है. लाइव शो के दौरान खेसारी लाल यादव ने जमकर डांस करते हुए दिखे. उनके साथ को-एक्ट्रेस रितू सिंह भी दिखीं. 'टेंपू से जाली...' गाने पर दोनों ने शानदार डांस परफॉर्मेंस किया. वैसे भी भोजपुरी गानों को सुनकर लोगों के भीतर जमकर दीवानगी होती है. इस वीडियो अब तक 16 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
बच्चन फैमिली में पॉपुलर हैं ये एक्टर, डाइनिंग टेबल पर भी हो जाती है इनकी चर्चा
देखें वीडियो-
'माई रे माई...' में इंटरटेनमेंट का भरपूर मजा, एक्शन और डॉयलॉग का तड़का... देखें ट्रेलर
भोजपुरी गाने की प्रसिद्धी न सिर्फ यूपी और बिहार में महाराष्ट्र में मौजूद उत्तरी भारतीय लोगों में भी है. खेसारी लाल यादव और रितू सिंह ने 'टेंपू से जाली...' गाने पर कुछ ऐसा धमाल मचाया कि हर कोई हैरान रह गया. यह गाना लोगों को न सिर्फ लाइव बल्कि यूट्यूब पर भी काफी पसंद आ रहा है.
यूट्यूब पर गाना इतना प्रचलित हुआ कि इंडिया में टॉप 15 में ट्रेंड कर रहा है. लाइव डांस शो पर हमेशा की तरह भोजपुरी के स्टार एक्टर खेसारी ने गले में सोने की चेन डाली हुई है और मस्ती से डांस में झूम रहे हैं. अभी तक इस वीडियो को 16 लाख से ज्यादा लोगों देख चुके हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...