होमबॉलीवुड

प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर को लेकर बोला, 'मेरे पैरेंट्स ने किया सपोर्ट...'

उन्होंने कहा, 'महिलाओं के पास करियर और परिवार के बीच संतुलन बनाने की शानदार क्षमता है. 35 साल की एक्ट्रेस मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में आ गई थीं.

  | May 01, 2018 14:27 IST (नई दिल्ली)
Priyanka Chopra

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)

Highlights

  • प्रियंका चोपड़ा ने कई ये बात
  • करियर में पिता का मिला साथ
  • महिलाओं को अवसर की जरूर
बॉलीवुड से हॉलीवुड की तरफ रुख करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने महिलाओं को लेकर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'महिलाओं के पास करियर और परिवार के बीच संतुलन बनाने की शानदार क्षमता है. 35 साल की एक्ट्रेस मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में आ गई थीं. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आने का श्रेय वह खासतौर पर अपने पिता को देती हैं. उन्होंने कहा, ''इस दुनिया में पुरुषों को यह समझने की जरूरत है कि जितनी जल्दी वह एक महिला को सशक्त करेंगे, जितनी जल्दी उन्हें अवसर देंगे, वह परिवार और करियर दोनों को संभाल लेगी. मेरा मानना है कि लड़के दोनों नहीं संभाल सकते हैं. आप देखिए कॉमनवेल्थ खेल को ... ज्यादातर मेडल लड़कियों ने जीते हैं क्योंकि उन्हें अवसर दिया गया.'' 
प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं प्रियंका चोपड़ा, साझा की मुलाकात से जुड़ी खास बातें...
प्रियंका ने आगे बताया, ''मेरे माता-पिता खास तौर पर मेरे पिता ने कहा कि मैं जो कुछ भी करूंगी, वह मेरे साथ होंगे और मेरा ख्याल रखेंगे. उन्होंने अपना वादा पूरा किया. वह मेरे साथ हमेशा रहे जब तक मैं 23 साल की नहीं हो गई. वह मेरे मैनेजर हुआ करते थे. मुझे मेरे पिता का समर्थन हासिल था.''  प्रियंका ने बताया, ''मैं एक ऐसे परिवार से आती हूं जहां सभी ने कलाकार बनने के मेरे फैसले पर सवाल उठाया था. इसको लेकर मेरे परिवार में बड़ी बहस छिड़ी हुई थी.''
'डॉन 3' में अब नहीं होंगी प्रियंका चोपड़ा, शाहरूख ने ढूंढी नई 'जंगली बिल्ली'
अभिनेत्री ने कहा कि समाज को इस विचार को और समझने की जरूरत है कि महिलाएं महत्वाकांक्षी हो रही हैं. अभी भी समाज करियर का रूख करने वाली महिलाओं को गर्मजोशी के साथ स्वीकार नहीं कर पाया है.
(इनपुट भाषा से)

 
Advertisement
Advertisement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com