होमबॉलीवुड

'भारत' में सलमान खान का होगा 'करण अर्जुन' लुक, नजर आएगा अलग अंदाज

प्रियंका चोपड़ा इसमें मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी. सबसे चौंकाने वाली बात यह होगी कि सलमान इस फिल्म में 5 अलग-अलग अंदाज में दिखाई देने वाले हैं, जिसमें एक लुक 'करण-अर्जुन' फिल्म जैसा भी होगा.

  | May 01, 2018 14:20 IST (नई दिल्ली)
Salman Khan

Highlights

  • सलमान का होगा डिफरेंट लुक
  • 'भारत' में दिखेगा 'करण अर्जुन' लुक
  • अगले साल ईद पर होगी रिलीज
फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर की अगली आने वाली फिल्म 'भारत' में सलमान खान कुछ अलग अंदाज में दिखने वाले हैं. प्रियंका चोपड़ा इसमें मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी. सबसे चौंकाने वाली बात यह होगी कि सलमान इस फिल्म में 5 अलग-अलग अंदाज में दिखाई देने वाले हैं, जिसमें एक लुक 'करण-अर्जुन' फिल्म जैसा भी होगा. इतना ही नहीं, फ़िल्म में सलमान खान 60 साल की उम्र तक पांच विभिन्न लुक में नज़र आएंगे, जिसमें एक महत्वपूर्ण हिस्से में सलमान खान 20 साल के युवा के लुक में नज़र आएंगे.
प्रियंका चोपड़ा से सलमान खान ने किया मजाक तो मिला करारा जवाब, 'यूपी बरेली की पली बड़ी हूं जनाब...'
इस फिल्म में बेहद रोमांचक वाली बात यह है कि सलमान खान अपने 'करण अर्जुन' लुक को एक बार फिर से दोहराएंगे जिसने दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया था. यह देखना होगा कि जब सलमान का यह लुक आउट होगा तो वह किस तरह दिखने वाले हैं.
बता दें कि प्रियंका से मुलाक़ात करने के लिए अली अब्बास जफर और निर्माता अतुल अग्निहोत्री खास तौर पर न्यूयॉर्क गए थे और वहां उन्हें फिल्म का विवरण दिया था. प्रियंका को अली की स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई और उन्होंने तुरंत फ़िल्म के लिए हामी भर दी. सलमान और प्रियंका लगभग 10 वर्षों के बाद एक फ़िल्म में नज़र आने वाले है जिसने इस फ़िल्म को ओर भी ज़्यादा स्पेशल बना दिया है.
सलमान खान ने शुरू की 'भारत' की शूटिंग, 10 साल बाद प्रियंका चोपड़ा के साथ जमेगी जोड़ी
फ़िल्म भारत के साथ सलमान खान और अली तीसरी बार एक साथ फ़िल्म कर रहे है. सुपरस्टार और डायरेक्टर की यह जोड़ी इससे पहले सुल्तान और टाइगर जिंदा हैं जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर चुके है. "भारत" ने लंदन में अपनी तैयारी शुरू कर दी है जिसके बाद निर्देशक अली अब्बास जफर स्पेन, पोलैंड, पुर्तगाल, और माल्टा का रुख करेंगे. अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित और अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और टी सीरीज द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 2019 की ईद पर रिलीज होगी.
VIDEO: स्वच्छता मुहिम के लिए एनडीटीवी को नॉमिनेट करने की खुशी : प्रियंका चोपड़ा

 
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

 
Advertisement
Advertisement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com