HomeBollywood

साड़ी में बेहद खास अंदाज में दिखी करीना कपूर, अवॉर्ड नाइट में अपने लुक्स से सबको दी मात

लोकमत अवॉर्ड  में करीना कपूर खान एथिनिक लुक में नजर आईं. वह यहां पीले और गुलाबी रंग की साड़ी पहने हुई थीं

  | May 01, 2018 14:25 IST (नई दिल्ली)

लोकमत अवॉर्ड में डिज़ाइन मसाबा गुप्ता की साड़ी में पहुंची करीना

करीना कपूर हमेशा ही अपने खास लुक की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इस बार भी वो एक खास लुक में नजर आईं जिसकी वजह से लोगों की उनसे नजरें नहीं हट रही थीं. ज्यादा जींस टी शर्ट और जिमवेयर में दिखाई देने वाली करीना लोकमत अवॉर्ड  में करीना कपूर खान एथिनिक लुक में नजर आईं. वह यहां पीले और गुलाबी रंग की साड़ी पहने हुई थीं. करीना की इस साड़ी को मसाबा गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप शो  किया, इस दौरान करीना बेहद ही खूबसूरत ग्रे कलर के लहंगे में थीं 
करीना कपूर अपने लुक्स के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करती. जिम वेयर और कैजुअल आउटिंग की तरह वह अवॉर्ड पार्टी में भी एक ही स्टाइल को फॉलो करती हैं. इस बार लोकमत अवॉर्ड में भी ऐसा ही हुआ. इस अवॉर्ड से पहले करीना कपूर बैंगलोर इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड में डिज़ाइनर लेबल रॉ मैंगो की साड़ी में दिखीं थीं. यहां भी करीना हाई नेक ब्लाउज और बन में थीं. इससे पहले भी करीना होमवेल ब्रैंड के एक इवेंट में ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में नज़र आई थीं. इस इवेंट में भी करीना का यही लुक था, हाई नेक ब्लाउज और बालों में बन. हालांकि इस इवेंट के लिए करीना कपूर को सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने स्टाइल किया था. वहीं, इस मसाबा गुप्ता के साड़ी लुक को स्टाइलिस्ट तान्या गारवी ने स्टाइल किया है. 
होमवेल ब्रैंड के एक इवेंट में ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में करीना कपूर
 
लोकमत अवॉर्ड का करीना कपूर का ये लुक कुछ नया नहीं था.
करीना साड़ी में बेहद ही एलिगेंट लगती हैं. उनके शानदार साड़ी लुक्स फिल्म गब्बर इज बैक और थ्री इडियट के गाने में दिख चुके हैं.