करीना कपूर अपने लुक्स के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करती. जिम वेयर और कैजुअल आउटिंग की तरह वह अवॉर्ड पार्टी में भी एक ही स्टाइल को फॉलो करती हैं. इस बार लोकमत अवॉर्ड में भी ऐसा ही हुआ. इस अवॉर्ड से पहले करीना कपूर बैंगलोर इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड में डिज़ाइनर लेबल रॉ मैंगो की साड़ी में दिखीं थीं. यहां भी करीना हाई नेक ब्लाउज और बन में थीं. इससे पहले भी करीना होमवेल ब्रैंड के एक इवेंट में ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में नज़र आई थीं. इस इवेंट में भी करीना का यही लुक था, हाई नेक ब्लाउज और बालों में बन. हालांकि इस इवेंट के लिए करीना कपूर को सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने स्टाइल किया था. वहीं, इस मसाबा गुप्ता के साड़ी लुक को स्टाइलिस्ट तान्या गारवी ने स्टाइल किया है.
लोकमत अवॉर्ड का करीना कपूर का ये लुक कुछ नया नहीं था.
करीना साड़ी में बेहद ही एलिगेंट लगती हैं. उनके शानदार साड़ी लुक्स फिल्म गब्बर इज बैक और थ्री इडियट के गाने में दिख चुके हैं.