होमबॉलीवुड

कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी नवाजुद्दीन-नंदिता दास की फिल्म 'मंटो'

इस फिल्म का डायरेक्शन भारत की मशहूर एक्ट्रेस नंदिता दास ने किया है. साल 2008 में आई फिल्म ‘फिराक’ के बाद उनके डायरेक्शन में बनी यह दूसरी फिल्म है.

  | May 01, 2018 14:26 IST (नई दिल्ली)
Nandita Das

फिल्म 'मंटो' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एक्ट्रेस नंदिता दास

Highlights

  • कान्स में नंदिता दास की फिल्म 'मंटो'
  • सआदत हसन मंटो पर आधारित
  • ‘अन सर्टन रिगार्ड’ वर्ग के लिए चयनित
सआदत हसन के लाइफ पर बनी फिल्म ‘मंटो’ का सिलेक्शन कान्स फिल्म फेस्टिवल के एक कैटेगरी ‘अन सर्टन रिगार्ड’ में हुआ है. इस फिल्म का डायरेक्शन भारत की मशहूर एक्ट्रेस नंदिता दास ने किया है. साल 2008 में आई फिल्म ‘फिराक’ के बाद उनके डायरेक्शन में बनी यह दूसरी फिल्म है. नंदिता दास ने अपने फैन्स के लिए यह खबर ट्विटर पर शेयर की है. ‘एन सर्टन रिगार्ड’ का मीनिंग एक विशेष झलक होती है. वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी एक फोटो के साथ ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है. 
शराब की एक बोतल के लिए कहानी लिख देते थे मंटो, आज बॉलीवुड है उन पर फिदा
उन्होंने लिखा, “हम कान फिल्म महोत्सव में! मंटो का चयन इसके आधिकारिक वर्ग-अन सर्टन रिगार्ड्स में किया गया है. यह खबर इस फिल्म के सभी सदस्यों को रोमांचित कर देने वाली है.” इस फ्रेंच फिल्म महोत्सव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी इसकी घोषणा की है. इस फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लेखक मंटो का किरदार अदा किया है. अभिनेता ने फिल्म महोत्सव की इस घोषणा को साझा करते हुए ट्वीट किया, ''और यह संभव है कि सआदत हसन मर जाए और मंटो जिंदा रहे. इसकी सूचना देते हुए खुशी हो रही है कि मंटो का चयन कान फिल्म महोत्सव, 2018 के ‘अन सर्टन रिगार्ड सेक्शन’ में हुआ है.''
आखिर किससे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, 'शुक्रिया यह जताने के लिए कि मैं काला हूं...'
यह फिल्म लेखक मंटो के 1946 से 1950 तक के जीवन पर केंद्रित है. लेखक भारत विभाजन पर लिखी गई अपनी कहानियों के लिए दुनिया भर में विख्यात हैं. उनका जन्म 11 मई, 1912 को हुआ था और वह बाद में पाकिस्तान चले गए. मंटो का निधन 55 साल की उम्र में 18 जनवरी, 1955 को हुआ.
VIDEO: 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के कलाकारों से खास मुलाकात

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

 
Advertisement
Advertisement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com