सुपरस्टार रजनीकांत इस एक्टर का रखते थे खाने-पीने का ध्यान, जानिए वजह
बेहद विनम्र और ख़ुश pic.twitter.com/y1nvYXSIna
— Pankaj Tripathi (@TripathiiPankaj) April 13, 2018
एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कहा, ''पिछला साल मेरे लिए बेहद खास था, मैं बहुत खुश और विनम्र महसूस कर रहा हूं. आज मेरे लिए बड़ा ही खास क्षण हैं. 20 साल से मैं अभिनय कर रहा हूं. एक गांव के बच्चे ने छोटा सा सपना देखा था, जो आज जाकर पूरा हुआ है. बहुत बहुत धन्यवाद. जब अपना देश अपने काम को बतौर कलाकार सम्मान देता है, जीवन के खास क्षण में जुड़ जाता है. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कमेटी के सभी सदस्यों, दर्शक, डायरेक्टर, प्रशंसक को मेरा शुक्रिया. और मेहनत और ईमानदारी से बेहतर काम करुंगा.''
बता दें कि 'न्यूटन' का निर्देशन अमित वी. मसुरकर ने किया था जिसमें राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और रघुबीर यादव थे.
VIDEO: अभिनेता पंकज त्रिपाठी से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...