'न्यूटन' फिल्म के लिए बॉलीवुड के शानदार एक्टर पंकज त्रिपाठी को स्पेशल अवॉर्ड से नवाजा गया. इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि एक सरकारी वर्कर कैसे अपनी ड्यूटी निभाने के लिए हर किसी से लड़ने को तैयार है, इतना ही नहीं नक्सलियों द्वारा नियंत्रित छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाके में मतदान की निगरानी भी करता है. पंकज त्रिपाठी ने काफी शानदार एक्टिंग की है, इसमें वह एक पुलिस अधिकारी बने हुए हैं. 'न्यूटन' के अभिनेता राजकुमार राव ने भी पंकज त्रिपाठी के अभिनय की तारीफ कर चुके हैं.
सुपरस्टार रजनीकांत इस एक्टर का रखते थे खाने-पीने का ध्यान, जानिए वजह एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कहा, '
'पिछला साल मेरे लिए बेहद खास था, मैं बहुत खुश और विनम्र महसूस कर रहा हूं. आज मेरे लिए बड़ा ही खास क्षण हैं. 20 साल से मैं अभिनय कर रहा हूं. एक गांव के बच्चे ने छोटा सा सपना देखा था, जो आज जाकर पूरा हुआ है. बहुत बहुत धन्यवाद. जब अपना देश अपने काम को बतौर कलाकार सम्मान देता है, जीवन के खास क्षण में जुड़ जाता है. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कमेटी के सभी सदस्यों, दर्शक, डायरेक्टर, प्रशंसक को मेरा शुक्रिया. और मेहनत और ईमानदारी से बेहतर काम करुंगा.'' बता दें कि 'न्यूटन' का निर्देशन अमित वी. मसुरकर ने किया था जिसमें राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और रघुबीर यादव थे.
VIDEO: अभिनेता पंकज त्रिपाठी से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...