साल 2018 की सफल फिल्मों में शामिल '
सोनू के टीटू की स्वीटी' की लीड एक्ट्रेस
नुसरत भरूचा ने अपनी फिल्म के एक गाने पर बेहतरीन डांस मूव्ज दिखाए और इसका वीडियो फैन्स के लिए इंस्टाग्राम पर जारी किया है. वीडियो में नुसरत दो और फीमेल डांसर्स के साथ अपने सिजलिंग डांस मूव्ज दिखा रही हैं. वह अपनी हालिया रिलीज फिल्म के गाने छोटे-छोटे पैग... पर शानदार परफॉर्मेंस दे रही हैं. यो यो हनी सिंह की फिल्म के गाने पर नुसरत की अदाएं देखते ही बन रही है.
4 साल की बच्ची ने Bom Diggy Diggy पर किया ऐसा डांस, नजर नहीं हटा पाएंगे आप... 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के एक्टर कार्तिक आर्यन का खुलासा, 'नुसरत के साथ अच्छा रिश्ता, लेकिन...'नुसरत का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. कमेंट सेक्शन में उनके फैन्स ने नुसरत के डांसिंग अंदाज की खूब तारीफ की है. 15 घंटे में इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
देखें, वीडियो...32 वर्षीय नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' के जरिए की थी. 2011 में आई फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से एक्ट्रेस सुर्खियों में आईं. 'आकाश वाणी (2013)', 'प्यार का पंचनामा 2 (2015)' के अलावा नुसरत ने तलिम और तेलुगु फिल्मों में काम किया. हालिया रिलीज फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी (2018)' से जरिए नुसरत ने जमकर वाहवाही लूटी. कार्तिक आर्यन और सनी सिंह स्टारर इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...