होमबॉलीवुड

Viral Photo: सामने आई सनी लियोन की शादी की फोटो, दिखीं पंजाबी दुल्‍हन के अवतार में

बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुकीं सनी लियोन और डेनियल के तीन बच्चें हैं. जोड़ी ने पिछले साल बेटी निशा को गोद लिया था.

  | May 01, 2018 14:29 IST (नई दिल्ली)
Sunny Leone

साल 2011 में हुई थी सनी लियोन और डेनियल वेबर की शादी.

Highlights

  • 7 साल पहले हुई थी सनी लियोन की शादी
  • एनिवर्सरी पर दिखाई शादी की पहली तस्वीर
  • तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं सनी और डेनियल
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन की शादी को 7 साल हो चुके हैं. सनी ने आनंद कारज की रस्म की फोटो पहली बार अपने फैन्स के साथ साझा की है. इस फोटो में सनी पंजाबी दुल्हन के अवतार में दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में पति डेनियल वेबर के साथ सनी गुरुद्वारे में हाथ जोड़े दिखाई दे रही हैं. सनी लियोन की शादी की यह फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल की गई है. इस फोटो 30 मिनट में 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
 

7वीं एनिवर्सरी पर शादी की यह फोटो साझा कर सनी लियोन ने लिखा, "7 साल पहले हमने भगवान के सामने प्रण लिया था कि एक-दूसरे को हमेशा प्यार करेंगे, चाहे परिस्थिति जैसी भी हो. मैं ऐसा कह सकती हैं कि उस दिन से कहीं ज्यादा मैं आज तुमसे प्यार करती हूं. सालगिरह मुबारक."
 

बता दें, बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुकीं सनी लियोन और डेनियल के तीन बच्चें हैं. जोड़ी ने पिछले साल बेटी निशा को गोद लिया था. पिछले महीने जोड़ी ने सेरोगेसी के जरिए दो जुड़वां बच्चों के होनी की जानकारी दी. 5 मार्च को सनी द्वारा साझा की गई तस्वीर फोटो में सनी पति डेनियल वेबर, बेटी निशा और दो जुड़वां बेटे अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर के साथ नजर आ रही हैं. 

 
Advertisement
Advertisement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com