HomeBollywood

VIDEO: प्रिया प्रकाश वॉरियर ने काटा केक, दोस्तों ने खूब मचाया हुड़दंग

प्रिया की आने वाली फिल्म 'ओरू अदार लव' के लिए हर कोई क्रेजी है. फिल्म के रिलीज होने के बाद अब पूरी टीम इस फिल्म की सफलता के लिए खुशियां मना रहा है और केक काट रहा है.

  | May 01, 2018 19:06 IST (नई दिल्ली)
आंख मारकर लोगों को घायल करके इंटरनेट पर वायरल हुई प्रिया प्रकाश इन दिनों आए दिन सोशल मीडिया पर छा रही हैं. प्रिया की आने वाली फिल्म 'ओरू अदार लव' के लिए हर कोई क्रेजी है. फिल्म के रिलीज होने के बाद अब पूरी टीम इस फिल्म की सफलता के लिए खुशियां मना रहा है और केक काट रहा है. इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है, जिसमें प्रिया केक काटते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद उनके दोस्त केक को एक-दूसरे को लगाने के लिए दौड़ लगा रहे हैं. Priya Prakash Varrier को 'इशारों' में टक्कर देना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, देखें क्या हुआ इस शख्स का हाल
इस वीडियो में प्रिया प्रकाश अपने को स्टार रोशन अब्दुल और अन्य टीम मेंबर्स केक काट रहे हैं. जिसके बाद सभी मस्ती के मूड में दौड़ा-दौड़ाकर एक दूसरे के चेहरे पर केक लगा रहे हैं. इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि प्रिया प्रकाश वारियर को यूं ही 'क्वीन ऑफ विंक' नहीं कहा जाता है. आंखों से बात कहने का उनका ये अंदाज वाकई निराला है, और आज भी वे इस तरह के इशारे करती हैं तो अच्छे-अच्छे उनसे घायल हो जाते हैं.
 
वैसे भी प्रिया प्रकाश की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग 50 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है और यहां तक बताया जाता है कि वे एक प्रमोशनल पोस्ट के लिए आठ लाख रु. तक चार्ज करती हैं. VIDEO: प्रिया प्रकाश बोलीं NDTV से - समझ नहीं आ रहा, खुशी पर कैसे काबू पाऊं

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...