हरिंदर सिक्का 1999 कारगिल यद्ध को कवर कर रहे थे. The Hindu को दिए इंटरव्यू में वो कथित विफलता के लिए भारतीय आर्मी पर काफी गुस्साए हुए थे. उन्होंने खुफिया विभाग में कुछ लोगों के देशभक्ति पर सवाल उठाया था. वो एक आर्मी ऑफिसर से मिले जिसने अपनी मां सहमत (बदला हुआ नाम) की कहानी सुनाई. जिस पर उन्होंने नॉवल लिखी. उसी कैरेक्टर को आलिया भट्ट निभा रही हैं.
सहमत एक कश्मीरी बिजनेसमैन की बेटी थी. जिसे जासूसी की ट्रेनिंग दी गई और उसकी शादी पाकिस्तानी ऑफिसर से कराई गई थी. शादी इसलिए कराई गई ताकी वो पाकिस्तान में रहकर 1971 युद्ध के दौरान पाकिस्तान की खूफिया जानकारी भारत को दे सकें. हरिंदर सिक्का इस स्टोरी के लिए उन्होंने सहमत को ढूंढ निकाला. जो उस वक्त पंजाब के मलरकोटला में रहती थीं.
जहां उन्होंने झिझकते हुए अपनी पूरी कहानी सुनाई और हरिंदर सिक्का ने पाया कि जो उन्होंने जानकारी दी वो बिलकुल भारतीय इंटेलिजेंस रिपोर्ट से मेल खाती थी. उन्होंने सबसे बड़ी जानकारी ये बताई थी कि पाकिस्तान भारत के आईएनएस विराट को डुबोना चाहता था. वो उनका सबसे बड़ा प्लान था. सहमत की जानकारी के बाद पाकिस्तान के इस प्लान को फेल कर दिया गया और भारत की शान माने जाने वाले आईएनएस विराट को बचाया गया.
ऑपरेशन खत्म होने के बाद सहमत अपने बेटे के साथ वापस भारत लौट आईं और बेटे को इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनाया. उनका बेटा अब इंडियन आर्मी में नहीं है और सहमत की मौत हो चुकी है. लेकिन उनकी देशभक्ति, साहस और उनके दृढ़ संकल्प को आज भी याद किया जाता है. जो उन्हें रियल लाइफ हीरो बनाता है. अब इस किरदार को आलिया भट्ट निभा रही हैं. बड़े पर्दे पर देखना होगा कि आलिया इस किरदार को कैसा निभा पाती हैं.
देखें, 'राजी' का ट्रेलर