सोनम कपूर ने आनंद आहूजा से शादी कर ली हैं. मंगलवार दोपहर पंजाबी रीति-रिवाज के साथ आनंद और सोनम ने फेरे लिए और देर रात ग्रैंड
रिसेप्शन पार्टी का आयोजन हुआ. इस पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की. बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए और पार्टी में इनकी मस्ती ने सबका अटेंशन बटोरा. सलमान और शाहरुख के कई इनसाइड वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दोनों सुपरस्टार नाचते और गाते दिख रहे हैं. एक खास वीडियो में
शाहरुख-सलमान अभिनेता अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर को मस्तीभरे अंदाज में तंग कर रहे हैं.
सलमान और शाहरुख ने किया 'टन टना टन' पर डांस, सोनम कपूर के रिसेप्शन पर ऐसे लगाई आगशाहरुख-सलमान इस पार्टी में उनकी फिल्म 'करण-अर्जुन (1995)' की यादें ताजा करते दिखाई दिए. सुनीता कपूर के लिए दोनों ने घुटनों पर बैठकर गाना गाया. दोनों फिल्म का गाने 'ये बंधन तो..' सुनीता के लिए घुटनों पर बैठकर गाते दिख रहे हैं. शाहरुख-सलमान का यह अंदाज देख सभी हैरान हैं और हंस रहे हैं. इसी बीच सुनीता पास खड़े लोगों से कहती हैं कि 'कंट्रोल डेम.' वीडियो में पीछे खड़े अनिल कपूर रणवीर सिंह के साथ हंस रहे हैं. जबकि सोनम आगे आती हैं और मां को पकड़ लेती हैं.
सोनम कपूर के रिसेप्शन पर आउट ऑफ कंट्रोल हुए पापा अनिल कपूर, सबको यूं किया हैरानदेखें, वीडियो... Video: रिसेप्शन पर सोनम कपूर पर यूं प्यार लुटाते नजर आए आनंद आहूजापार्टी के दौरान शाहरुख-सलमान ने मीका सिंह के गानों पर खूब डांस किया. अनिल कपूर, वरुण धवन भी इनके रंग में रंगे नजर आए.
देखें, वीडियो... Viral Video: सोनम कपूर ने पहनाई आनंद आहूजा को वरमाला, बोलीं- 'बाबू सॉरी...'बता दें, बॉलीवुड की तमाम हस्तियां सोनम कपूर और आनंद आहूजा की रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुई थी. शाहरुख खान यहां पत्नी गौरी खान के साथ शामिल हुए. जबकि सलमान खान अपनी बहन अर्पिता खान और बहनोई आयुष शर्मा के साथ नजर आए.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...