HomeTelevision

मौजूदा पीढ़ी में जैकलीन से बेहतर किसी को नहीं मानते सलमान खान

सुपरस्टार सलमान खान का मानना है कि मौजूदा पीढ़ी में जैकलीन फर्नांडिस से बेहतर कोई अभिनेत्री नहीं है.

  | May 22, 2018 16:12 IST (नई दिल्ली)
सुपरस्टार सलमान खान सलमान खान का मानना है कि मौजूदा पीढ़ी में जैकलीन फर्नांडिस से बेहतर कोई अभिनेत्री नहीं है. हाल ही में 'रेस 3' की टीम फिल्म का प्रचार करने के लिए माधुरी दीक्षित के रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के सेट पर पहुंचे. इस मौके पर सलमान और जैकलीन 'रेस 3' के रोमांटिक गाने 'हीरिये' पर थिरकते नजर आए.इस डायलॉग की वजह से फंसीं सलमान खान की हीरोइन, 11 Trolls पढ़कर रोक न पाएंगे हंसी!
देखें, सेट की तस्वीरें...शो की जज माधुरी दीक्षित के साथ बातचीत के दौरान जैकलीन ने 'एक दो तीन' गीत को रीक्रिएट करने पर अपनी भावनाएं जाहिर की. जैकलिन ने कहा, "उन्हें नहीं पता था कि भगवान उन पर इतने मेहरबान होंगे कि उन्हें 'एक दो तीन' जैसे पॉपुलर गाने और उस पर डांस करने का मौका मिलेगा."Race 3 की इस हीरोइन का डायलॉग की वजह से उड़ा मजाक, सलमान ने यूं दिया जवाबइससे पहले जैकलिन अपनी बात पूरी कर पाती, सलमान ने तुरंत उन्हें रोका और कहा कि वह इस जनरेशन की बेस्ट एक्ट्रेस हैं. सलमान खान ने यह भी कहा, "मौजूदा पीढ़ी में आपसे बेहतर कोई और नहीं है."देखें, हीरिए... में सलमान-जैकलीन की कैमिस्ट्री...
सलमान खान की एनर्जी को मैच न कर पाईं जैकलीन, देखें 'हीरिए' के Behind-The-Scenes'किक' की सफलता के बाद, सलमान खान और जैकलीन की ब्लॉकबस्टर जोड़ी दूसरी बार एक्शन थ्रिलर में एक साथ नज़र आने वाली है. सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया गया है. 'रेस' फ्रेंचाइसी की तीसरी फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे कलाकार भी शामिल हैं....और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)