HomeTelevision

'मेरे रश्के कमर' पर थिरकीं अर्शी खान, सपना चौधरी को भी खूब नचाया...

बिग बॉस फेस अर्शी खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे ‘मेरे रश्के कमर’ पर स्टेज पर डांस कर रही हैं, और थोड़ी देर डांस करने के बाद वे सपना चौधरी को स्टेज पर तहलका मचाने के लिए अपने साथ लेती हैं.

  | May 13, 2018 15:39 IST (नई दिल्ली)
Bigg Boss सीजन-11 में भले ही अर्शी खान और सपना चौधरी एक-दूसरे से बात करने से भी बचती थीं, लेकिन शो से बाहर आने के बाद इनकी दोस्तों से चर्चे खूब हुए. हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी और कंट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली अर्शी खान की जुगलंबदी इन दिनों हर जगह छाई हुई. अर्शी खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह सपना के साथ जमकर थिरकतीं नजर आ रही हैं.Viral Video: शूटिंग के दौरान इस एक्टर की पतलून ने छोड़ा साथ तो बोला- बिना तैयारी के ऐसा ही होता है...
  Arshi khan (A.K) (@arshikofficial) on

Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट ने किया Bom Diggy Diggy पर डांस, देखकर कहेंगे Wow
अर्शी खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे ‘मेरे रश्के कमर’ पर स्टेज पर डांस कर रही हैं, और थोड़ी देर डांस करने के बाद वे सपना चौधरी को स्टेज पर तहलका मचाने के लिए अपने साथ लेती हैं. फिर दोनों ही बहुत ही मस्त अंदाज में डांस करती हैं, और स्टेज पर पूरा माहौल ही मस्ती भरा हो जाता है.
 
 Viral Video: 'ना जाने मेरे दिल को क्या हो गया...' पर शिल्पा शिंदे और सुनील ग्रोवर हुए रोमांटिक, दिखाया क्रिकेट रोमांसहाल ही अर्शी खान और सपना चौधरी किसी शादी के फंक्शन में शामिल हुए थे. इस दौरान अर्शी-सपना ने जमकर डांस-मस्ती की. सपना चौधरी भी अपने गाने पर जमकर थिरकीं.Viral Video: 46 साल की ये एक्ट्रेस जब रैंप पर ही करने लगी पुश-अप्स तो मच गया शोर...सपना चौधरी और अर्शी खान जब तक बिग बॉस-11 में रहीं उनकी दोस्ती नहीं हो सकी, और वे एक दूसरे की दुश्मन रहीं. लेकिन घर से बाहर आते ही उनकी दोस्ती परवान चढ़ गई है, और कई मौकों पर दोनों को एक साथ देखा भी जा रहा है. वैसे भी सपना चौधरी इन दिनों बॉलीवुड में भी एक्टिव हैं और ‘नानू की जानू’ में उनका एक आइटम सॉन्ग भी नजर आ चुका है. बेशक फिल्म नहीं चली लेकिन इस आइटम सॉन्ग को खूब पसंद किया गया....और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...