होमबॉलीवुड

कास्टिंग काउच के समर्थन में बोलीं सरोज खान, कम से कम रोटी तो मिल जाती है

मशहूर बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान ने कास्टिंग काउच को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी आलोचना हो रही है. कास्टिंग काउच के समर्थन में सरोज खान ने कहा कि यह आपसी सहमति से होता है और कम से कम लोगों को रोजी-रोटी प्रदान करता है

  | May 01, 2018 14:21 IST (नई दिल्ली)
Saroj Khan

कास्टिंग काउच पर बोलीं सरोज खान.

Highlights

  • कास्टिंग काउच का सरोज खान ने किया समर्थन
  • आपसी सहमति से होता है और रोजी-रोटी देता है : सरोज खान
  • "हर लड़की पर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है"
दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान ने कहा कि कास्टिंग काउच न केवल फिल्म जगत में फैला हुआ है बल्कि सभी क्षेत्रों में व्यापत है. उन्होंने कहा कि यह कम से कम रोटी तो देती है बाद में खान ने इस बयान के लिए माफी मांग ली. आमतौर पर सेलेब्स कास्टिंग काउच का विरोध करते हैं, लेकिन सरोज खान ने इसका बचाव कर चौंकाया. कास्टिंग काउच के समर्थन में सरोज ने कहा कि यह आपसी सहमति से होता है और कम से कम लोगों को रोजी-रोटी प्रदान करता है. 
प्रियंका चोपड़ा का हैरान करने वाला खुलासा, पुरुष भी होते हैं Casting Couch का शिकार
 संगली में एक समारोह के दौरान कास्टिंग काउच से जुड़े सवाल पर कोरियोग्राफर सरोज खान ने कहा, "यह बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है. हर लड़की के ऊपर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है. सरकार के लोग भी करते हैं. तुम फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े हो? वो कम से कम वो रोटी तो देती है. रेप करके छोड़ तो नहीं देती."
टीवी एक्‍ट्रेस को मिला काम के बदले कॉम्‍प्रोमाइज करने का 'ऑफर', फिर जो हुआ उसे जानकर हो जाएंगे Shocked
  राधिका आप्टे का सनसनीखेज खुलासा, ऐसे कई Male Actors को जानती हूं जो हुए हैं यौन शोषण का शिकार
69 वर्षीय कोरियोग्राफर ने आगे कहा, "ये लड़की के ऊपर है कि तुम क्या करना चाहती हो. तुम उसके हाथ में नहीं आना चाहती हो तो नहीं आओगी. तुम्हारे पास आर्ट हो तो तुम क्यों बेचोगी अपने आप को? फिल्म इंडस्ट्री को कुछ मत कहना, वो हमारा माई-बाप है."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

 
Advertisement
Advertisement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com