होमबॉलीवुड

शाहिद कपूर के भाई डेब्यू से पहले कर रहे 'मुकाबला', Video में देखें कैसे दी प्रभुदेवा को टक्कर

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर अपने डांस के लिए पहचाने जाते हैं. अब शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर भी उनकी राह पर चल रहे हैं. ईरानी फिल्ममेकर माजिद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' के नए गाने मुकाबला.. का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें ईशान शानदार डांस मूव्स दिखाकर दर्शकों को हैरान कर रहे हैं. 

  | May 01, 2018 14:26 IST (नई दिल्ली)
Ishaan Khattar

फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' के गाने मुकाबला... में ईशान खट्टर

Highlights

  • 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में दिखेगा ईशान खट्टर का बेहतरीन डांस
  • मुकाबला.. के प्रोमो में स्लो-मोशन डांस कर रहे अभिनेता
  • 24 साल पहले प्रभुदेवा इसी गाने पर थिरके थे
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर अपने बेहतरीन डांस के लिए इंडस्ट्री में मशहूर हैं. वैसे, डांस के मामले में शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर भी कम नहीं हैं. ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' अब तक रिलीज भी नहीं हुई है, लेकिन वह डांस के सुपरस्टार प्रभुदेवा से मुकाबला... करने को तैयार हैं. ईरानी फिल्ममेकर माजिद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' के नए गाने मुकाबला.. का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें ईशान शानदार डांस मूव्स दिखाकर दर्शकों को हैरान कर रहे हैं. 
Viral Video: शाहिद कपूर के भाई ने स्टेज पर किया ऐसा डांस, देखकर कह बैठेंगे OMG!
साल 1994 में आई फिल्म 'हमसे है मुकाबला' के गाने मुकाबला.. को नए तरीके से मेकर्स ने फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में पेश किया जाएगा. इसे प्रभुदेवा पर फिल्माया गया था, जिनके डांस की तारीफ जितनी भी की जाए कम होगी. नए वर्जन में ईशान खट्टर सो-मोशन डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
देखें, वीडियो...

30 सेकेंड के इस प्रोमो में ईशान ने साफ कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं है. अपनी डेब्यू फिल्म के जरिए ईशान इंडस्ट्री के सुपरहिट डांसर प्रभुदेवा को टक्कर देते आ रहे हैं. प्रभुदेवा का 'मुकाबला' गाना 24 साल पहले रिलीज हुआ, जिसमें अभिनेता ने बेहतरीन डांस का प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी थी.
 
देखें, वीडियो...

बता दें, 'बियॉन्ड द क्लाऊड्स' की कहानी पूरी तरह से मुंबई का पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म भाई और बहन की दिल छू लेने वाली कहानी है. 'बियोन्ड द क्लाउड्स' के निर्माताओं को पूरा भरोसा है कि फिल्म के स्टार्स ईशान खट्टर और मालविका मोहनन अपने दिल छू लेने वाले अभिनय से सभी को प्रभावित करने में सफल होंगे. जी स्टूजियोज और नमह पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म दुनियाभर में 20 अप्रैल को रिलीज होगी. 
Beyond The Clouds Trailer: भाई की तारीफ में शाहिद कपूर बोले- एक्टिंग इसके खून में है...
 
ईशान खट्टर नीलिमा अजीम और राजेश खट्टर के बेटे हैं जबकि शाहिद कपूर नीलिमा अजीम के पहले पति पंकज कपूर के बेटे हैं. ईशान खट्टर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' से करियर शुरू किया था. ईशान की उम्र 22 साल है. 
 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

 
Advertisement
Advertisement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com