होमबॉलीवुड

फिर वायरल हुईं खुशी कपूर की तस्वीरें, स्कूल फंक्शन में स्टनिंग अवतार में दिखीं श्रीदेवी की बेटी

श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर बी-टाउन की पॉपुलर स्टार डॉटर्स में से एक हैं. 17 वर्षीय खुशी कपूर मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई हैं. Prom नाइट के लिए उन्होंने काले रंग का गाउन चुना, अपने लुक को उन्होंने रेड लिपस्टिक से कम्पलीट किया.

  | May 01, 2018 14:23 IST (नई दिल्ली)
Sridevi

Prom Night में खुशी कपूर का स्टनिंग अंदाज.

Highlights

  • Prom नाइट में इस अंदाज में पहुंचीं खुशी कपूर
  • फाल्गुनी और शीन पीकॉक के स्टनिंग गाउन में आईं नजर
  • 3 हफ्ते में ग्रेजुएट हो जाएंगी संजय कपूर की बेटी शनाया
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर इंडस्ट्री की मशहूर स्टार बेटियों में गिनी जाती हैं. दोनों ही बहनों का स्टाइल अक्सर सुर्खियां बटोरता हैं. जाह्नवी जहां अपनी डेब्यू फिल्म 'धड़क' की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं छोटी बहन खुशी पढ़ाई कर रही हैं. हाल ही में खुशी अपने स्कूल की Prom नाइट में शामिल हुई. खुशी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका अंदाज काफी ग्लैमरस लग रहा है. डिजाइनर शीन एंड पीकॉक की हाई स्लिट गाउन में खुशी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 17 वर्षीय खुशी कपूर मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रही हैं. Prom नाइट के लिए उन्होंने काले रंग का गाउन चुना, अपने लुक को उन्होंने रेड लिपस्टिक से कम्पलीट किया.
National Film Awards 2018: श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस, 'न्यूटन' को बेस्ट हिंदी फिल्म... देखें पूरी लिस्ट
देखें तस्वीरें...
 

|

A post shared by Falguni Shane Peacock India (@falgunishanepeacockindia) on

 

 

A post shared by Tanya Ghavri (@tanghavri) on

श्रीदेवी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए किसने दिए थे आदेश, RTI में हुआ खुलासा
खुशी के साथ Prom नाइट में संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी शामिल हुईं. पार्टी के लिए शनाया ने Nadine Dhody का गाउन चुना. शनाया की मां महीप कपूर और पिता संजय कपूर ने बेटी की स्टनिंग तस्वीरों जारी की है. पोस्ट में संजय ने लिखा कि उनकी बेटी तीन हफ्ते में ग्रेजुएट हो जाएंगी.
 
 

 

A post shared by Maheep Kapoor (@maheepkapoor) on

  
 

 

A post shared by Sanjay Kapoor (@sanjaykapoor2500) on

माधुरी दीक्षित को मिली श्रीदेवी की 'शिद्दत', जान्हवी कपूर ने इस तरह किया ऐलान
बता दें, दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी अपने स्टाइल स्टेंटमेंट की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. जाह्नवी जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'धड़क' से अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने जा रही है. मराठी फिल्म 'सैराठ' की हिंदी रीमेक 'धड़क' में उनकी जोड़ी शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर के साथ जमेगी. फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज होगी.
VIDEO: जाह्नवी की शॉपिंग करने के लिए दुबई में रूकी थी श्रीदेवी...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

 
Advertisement
Advertisement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com