होमबॉलीवुड

जब श्रीदेवी ने उड़ाया जाह्नवी कपूर का मजाक, बार-बार देखा जा रहा Video

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को दुनिया से अलविदा कहे दो महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. हाल के दिनों में एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की खिल्ली उड़ा रही है.

  | May 01, 2018 16:10 IST (नई दिल्ली)
Janhvi Kapoor Sridevi

वायरल हो रहा जाह्नवी कपूर और श्रीदेवी का यह सालों पुराना वीडियो

Highlights

  • वायरल हुआ श्रीदेवी-जाह्नवी का यह सालों पुराना वीडियो
  • टूटी-फूटी हिंदी में जवाब दे रहीं जाह्नवी
  • 'धड़क' से डेब्यू करने जा रही जाह्नवी
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन के तकरीबन दो महीने बाद उनका एक सालों पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की खिल्ली उड़ा रही हैं. इंटरनेट पर खूब देखे जा रहे इस वीडियो में जाह्नवी टूटी-फूटी हिंदी बोलती दिखाई दे रही हैं. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी से सवाल पूछा गया, जिसका जवाब मीडिया उनसे हिंदी में चाहते थे. तब जाह्नवी कहती हैं, "जी, मुझे अभी पता नहीं, मैं अभी स्कूल में पढ़ाई कर रही हूं." ये बातें जाह्नवी टूटी-फूटी हिंदी में बोल रही हैं.
श्रीदेवी की बेटी की तस्वीरें वायरल, स्टनिंग अवतार में Prom Night पर पहुंचीं
 
फ्लॉप फिल्म बनाने के 25 साल बाद इन्होंने मांगी बोनी कपूर से माफी, श्रीदेवी थीं लीड रोल में...
इसपर जाह्नवी की बात को बीच में काटते हुए श्रीदेवी कहती हैं, "प्लीज उससे हिंदी में बात करने को मत बोलो." श्रीदेवी बेटी की नकल भी उतारती हैं, जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते है.
देखें, Video
o

A post shared by Bebo Bollywood (@bebobolly) on

Viral Video: जाह्नवी कपूर को देख इस बच्चे ने किया सवाल, 'ये किसकी लड़की है?'
बता दें, श्रीदेवी और बोनी कपूर की दो बेटियां हैं जाह्नवी और खुशी. खुशी फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं, जबकि जाह्नवी डेब्यू फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. वह अपने करियर की शुरुआत धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'धड़क' से करने जा रही हैं. मराठी फिल्म 'सैराठ' की हिंदी रीमेक 'धड़क' में जाह्नवी की जोड़ी शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर के साथ जमेगी. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी.
VIDEO: जाह्नवी की शॉपिंग करने के लिए दुबई में रूकी थी श्रीदेवी...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

 
Advertisement
Advertisement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com