दिवंगत एक्ट्रेस
श्रीदेवी के निधन के तकरीबन दो महीने बाद उनका एक सालों पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी बड़ी बेटी
जाह्नवी कपूर की खिल्ली उड़ा रही हैं. इंटरनेट पर खूब देखे जा रहे इस वीडियो में जाह्नवी टूटी-फूटी हिंदी बोलती दिखाई दे रही हैं. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी से सवाल पूछा गया, जिसका जवाब मीडिया उनसे हिंदी में चाहते थे. तब
जाह्नवी कहती हैं, "जी, मुझे अभी पता नहीं, मैं अभी स्कूल में पढ़ाई कर रही हूं." ये बातें जाह्नवी टूटी-फूटी हिंदी में बोल रही हैं.
श्रीदेवी की बेटी की तस्वीरें वायरल, स्टनिंग अवतार में Prom Night पर पहुंचीं फ्लॉप फिल्म बनाने के 25 साल बाद इन्होंने मांगी बोनी कपूर से माफी, श्रीदेवी थीं लीड रोल में...इसपर जाह्नवी की बात को बीच में काटते हुए श्रीदेवी कहती हैं, "प्लीज उससे हिंदी में बात करने को मत बोलो." श्रीदेवी बेटी की नकल भी उतारती हैं, जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते है.
देखें, VideoViral Video: जाह्नवी कपूर को देख इस बच्चे ने किया सवाल, 'ये किसकी लड़की है?'बता दें, श्रीदेवी और बोनी कपूर की दो बेटियां हैं जाह्नवी और खुशी. खुशी फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं, जबकि जाह्नवी डेब्यू फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. वह अपने करियर की शुरुआत धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'धड़क' से करने जा रही हैं. मराठी फिल्म 'सैराठ' की हिंदी रीमेक 'धड़क' में जाह्नवी की जोड़ी शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर के साथ जमेगी. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी.
VIDEO: जाह्नवी की शॉपिंग करने के लिए दुबई में रूकी थी श्रीदेवी...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...