Hey TARA welcome to the #SOTY family, i’m sure you are as excited as i am see you in class!@karanjohar@apoorvamehta18@punitdmalhotra@DharmaMovies@foxstarhindi@SOTYOfficialpic.twitter.com/loShDEaMhj
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) April 11, 2018
बता दें कि यह साल 2012 में आई करण जौहर की फिल्म का सीक्वल है. टाइगर श्रॉफ ने इस पोस्टर को शेयर किया है. टाइगर ने ट्वीट किया, 'हे तारा, SOTY फैमिली में आपका स्वागत है, मुझे मालूम है कि मेरे ही तरह तुम भी इस फिल्म के लिए एक्साइटेड होगी. तुमसे क्लास में मिलता हूं.'
STUDENT OF THE YEAR 2 - DAY #1 on set.
— Dharma Productions (@DharmaMovies) April 9, 2018
Today, director @punitdmalhotra and his team begin their journey at Saint Teresa’s with @iTIGERSHROFF & the girls.
Give us a in the comments to wish them luck! @karanjohar@apoorvamehta18@foxstarhindi#SOTY2pic.twitter.com/V5wKfVT9Ye
इससे पहले धर्मा प्रोडक्शन ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए उत्तराखंड की राजधानी में फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा , "'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के सेट पर पहला दिन. आज निर्देशक पुनीत मल्होत्रा और उनकी टीम ने सेंट टेरेसा में टाइगर श्रॉफ और महिला अदाकारों के साथ अपने सफर की शुरुआत की."
SOTY 2 will release worldwide on the 23rd of NOVEMBER 2018! The two new leading ladies will be announced next month! The franchise forges ahead under the baton of director @punitdmalhotra ...@foxstarhindi@apoorvamehta18@iTIGERSHROFFpic.twitter.com/8gTuiZQANK
— Karan Johar (@karanjohar) January 24, 2018
Student Of The Year 2: स्टूडेंट कम बागी ज्यादा लग रहे टाइगर श्रॉफ
यदि बात की जाए तारा सुतारिया की तो वह एक एक्टर, सिंगर और डांसर हैं. तारा सुतारिया ने क्लासिक बैले, मॉर्डन डांस और लैटिन अमेरिकन डांस की ट्रेनिंग यूके से ली है. इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म 'तारे जमीं पर', 'गुज़ारिश' और 'डेविड' जैसी फिल्मों के लिए डबिंग भी की है. तारा ने वीडियो जॉकी (वीजे) के तौर पर डिज्नी में भी काम किया है.
Introducing Ananya... New entrant to the #StudentOfTheYear2 batch... Punit Malhotra directs... 23 Nov 2018 release... #SOTY2pic.twitter.com/H9hSs4Nt6c
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 11, 2018
वहीं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करेंगी. अनन्या के फिल्म में अहम किरदार निभाएंगी. अनन्या की गिनती बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश और पॉपुलर स्टार बेटियों में होती है. अनन्या को अक्सर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ देखा गया है. अनन्या पांडे, सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर तीनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं. अक्सर ये डिनर पार्टी, मूवी डेट में शामिल होने एक-साथ पहुंचती हैं.
याद दिला दें कि फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 6 साल पहले अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. तीनों स्टार्स आज इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल हुए.