होमबॉलीवुड

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 2' ने कमाए इतने करोड़ रुपये, जानें पूरी कमाई

टाइगर की फिल्म 'बागी 2' की दुनियाभर की कमाई को मिलाकर अभी तक 200 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही है. फिल्म में टाइगर का जबरदस्त और भरपूर एक्शन देखने को मिला है.

  | May 01, 2018 14:23 IST (नई दिल्ली)
Baaghi 2

टाइगर श्रॉफ (फाइल फोटो)

Highlights

  • 'बागी 2' का कलेक्शन 200 करोड़
  • साल की दूसरी बड़ी हिट फिल्म
  • 'पद्मावत' के बाद ऐसा किया कारनामा
बॉलीवुड के सुपरस्टार और एक्शन स्टार एक्टर बन चुके टाइगर श्रॉफ को दर्शकों की तरफ से काफी प्यार मिला. टाइगर की फिल्म 'बागी 2' की दुनियाभर की कमाई को मिलाकर अभी तक 200 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही है. फिल्म में टाइगर का जबरदस्त और भरपूर एक्शन देखने को मिला है. यह फिल्म 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली चौथी फिल्म बन गई है. ऐसे में अभी यह देखना होगा कि आखिर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है. फिल्म ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने बताया है कि इंटरनेशनल मार्केट में बागी 2 की कमाई लगातार जारी है.
'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ के एक्शन सीन्स का हो गया खुलासा, ऐसे किया था शूट... देखें वीडियो
तरण ने आगे लिखा कि 'पद्मावत' के बाद 'बागी 2' साल की दूसरी ऐसी फिल्म हो गई है, जिसने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. अभी तक 'बागी 2' का वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 232.06 करोड़ रुपए हो चुका है. बता दें कि अभिनेता वरुण धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' को टाइगर श्रॉफ की एक्शन फ्रेंचाइजी 'बागी 2' ने महज 11 दिन में पीछे छोड़कर बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चख लिया था.
 
वरुण धवन से आगे निकले टाइगर श्रॉफ, 'बागी 2' ने तोड़ा 'जुड़वां 2' का रिकॉर्ड
दिलचस्प है कि दोनों फिल्में साजिद नाडियाडवाला के नाम हैं लेकिन 'बागी 2' के साथ टाइगर ने बाजी मार ली है. ऋतिक रोशन ने पहले ही टाइगर को अल्टीमेट एक्शन हीरो का खिताब दे दिया है. तो वहीं अक्षय कुमार और अनिल कपूर ने भी युवा अभिनेता की खूब सराहना की है.
VIDEO: टाइगर श्रॉफ की दमदार एक्शन का नाम है 'बागी 2'

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

 
Advertisement
Advertisement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com