'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ के एक्शन सीन्स का हो गया खुलासा, ऐसे किया था शूट... देखें वीडियो
तरण ने आगे लिखा कि 'पद्मावत' के बाद 'बागी 2' साल की दूसरी ऐसी फिल्म हो गई है, जिसने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. अभी तक 'बागी 2' का वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 232.06 करोड़ रुपए हो चुका है. बता दें कि अभिनेता वरुण धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' को टाइगर श्रॉफ की एक्शन फ्रेंचाइजी 'बागी 2' ने महज 11 दिन में पीछे छोड़कर बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चख लिया था.
#Baaghi2 continues to SCORE in international markets too... OVERSEAS total after 2 weeks: $ 6.4 million [₹ 41.76 cr]… Incidentally, #Baaghi2 is the SECOND FILM in 2018 to cross ₹ 200 cr GBO [GrossBO] WORLDWIDE, after #Padmaavat... Total GrossBO: ₹ 232.06 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 13, 2018
वरुण धवन से आगे निकले टाइगर श्रॉफ, 'बागी 2' ने तोड़ा 'जुड़वां 2' का रिकॉर्ड
दिलचस्प है कि दोनों फिल्में साजिद नाडियाडवाला के नाम हैं लेकिन 'बागी 2' के साथ टाइगर ने बाजी मार ली है. ऋतिक रोशन ने पहले ही टाइगर को अल्टीमेट एक्शन हीरो का खिताब दे दिया है. तो वहीं अक्षय कुमार और अनिल कपूर ने भी युवा अभिनेता की खूब सराहना की है.
VIDEO: टाइगर श्रॉफ की दमदार एक्शन का नाम है 'बागी 2'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...