कपिल शर्मा के टैलेंट की तारीफ में वीर दास ने लिखा, "कपिल शर्मा ने पिछले कई सालों में अपनी प्रतिभा से दर्शकों की तारीफें बटोरी हैं. उनकी जगह कोई नहीं ले सकता. मैं अपना शो खुद बनाता हूं, जो मेरे आइडिया पर आधारित होते हैं."क्या दो एपिसोड के बाद नेहा पेंडसे ने छोड़ दिया कपिल शर्मा का शो? जानें सच्चाईबता दें, कपिल शर्मा के 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' के दो एपिसोड टेलिकास्ट होने के बाद अब इसपर सस्पेंस बना हुआ है कि शो आगे टेलिकास्ट होगा या नहीं. इसी बीच बॉलीवुड हंगामा से बातचीत कर कपिल ने इन सभी बातों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हटर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कॉमेडियन ने कहा, "जो लोग मेरा करियर को बिगड़ने पर तुले हुए है, वह जितना चाहें उतनी अफवाहें फैला सकते हैं. इसे लेकर मैं ठीक हूं. मैं अपनी सफलता पर जलने वालों लोगों के लिए नया नहीं हूं. मैं उनसे कहूंगा कि- तब तक वैसे करो, जब तक तुम्हें संतुष्टि न मिले. मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं."...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...