दरअसल एक ट्वीट में फिल्मकार सुजॉय घोष ने गायक और एक्टर किशोर कुमार के गाने के नए वर्जन पर दुख जताया था.
उन्होंने कहा है, मैंने किशोर कुमार के एक पुराने गाने का नया वर्जन सुना. वास्तव में, इन चीजों के खिलाफ कानून बनना चाहिए.
i just heard a new version of an old kishore kumar song. really ya! there should be a law against these things!
— sujoy ghosh (@sujoy_g) November 4, 2017
इस पर विशाल डडलानी ने भी अपनी राय दी है उन्होंने कहा, मैं आपसे सहमत हूं. जिस तरह से क्लासिक गीतों के साथ असम्मानजनक व्यवहार हो रहा है, वह दिल तोड़ने वाला है. सबसे खराब बात कि मूल संगीतकार को कोई श्रेय नहीं मिल रहा है.. इसे रोका जाना चाहिए.
Agreed. Heart-breaking, the lack of respect with which some classics are treated. Worse, no credit to the original composer! Needs to stop! https://t.co/AoPumpPnLC
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) November 4, 2017
(इनपुट आईएएनएस से भी)