होमम्यूजिक

म्‍यूजिक डायरेक्‍टर विशाल डडलानी ने पुराने गानों के रीमिक्‍स वर्जन पर जताई नाराजगी

  | May 01, 2018 14:28 IST (India)
Vishal Dadlani

आजकल हर पुराने गाने का रीमिक्‍स वर्जन आना आम बात हो गया है. गाना चाहे पुराना हो या नया, उसका रीमिक्‍स कहीं न कहीं सुनने को मिल ही जाता है.

आजकल हर पुराने गाने का रीमिक्‍स वर्जन आना आम बात हो गया है. गाना चाहे पुराना हो या नया, उसका रीमिक्‍स कहीं न कहीं सुनने को मिल ही जाता है. पुराने गानों के इस नए अंदाज को न केवल फैन्‍स बल्कि कई सिंगर और संगीतकार भी काफी पसंद करते हैं. लेकिन विशाल डडलानी एक ऐसे सिंगर हैं जिन्‍होंने रीमिक्‍स को नकार दिया है. विशाल डडलानी का कहना है कि पुराने गानों को फिर से तैयार करना दिल तोड़ने जैसा होता है और इसे रोका जाना चाहिए.
दरअसल एक ट्वीट में फिल्मकार सुजॉय घोष ने गायक और एक्‍टर किशोर कुमार के गाने के नए वर्जन पर दुख जताया था.
उन्होंने कहा है, मैंने किशोर कुमार के एक पुराने गाने का नया वर्जन सुना. वास्तव में, इन चीजों के खिलाफ कानून बनना चाहिए.
 
इस पर विशाल डडलानी ने भी अपनी राय दी है उन्‍होंने कहा, मैं आपसे सहमत हूं. जिस तरह से क्लासिक गीतों के साथ असम्मानजनक व्यवहार हो रहा है, वह दिल तोड़ने वाला है. सबसे खराब बात कि मूल संगीतकार को कोई श्रेय नहीं मिल रहा है.. इसे रोका जाना चाहिए.
 
(इनपुट आईएएनएस से भी)

Advertisement
Advertisement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com