साउथ के सुपरस्टार एक्टर महेश बाबू की फिल्म 'भारत एएन नेनू' ब्लॉकबस्टर होने के बाद उनकी लोकप्रियता दुनिया भर में फैल गई है. उन्हें लोग एक बड़े कलाकार के रूप में पहचानने लगे हैं. यही वजह है कि अब मैडम तुषाद में भी महेश बाबू का पुतला देखा जा सकेगा. तेलगु के मशहूर एक्टर महेश ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है. महेश बाबू का मोम का पुतला मैडम तुसाद संग्रहालय में दिखाई देगा. महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर इस खुशी को साझा करते हुए कहा, "प्रतिष्ठित मैडम तुसाद का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं." महेश बाबू के स्टारडम को ध्यान में रखते हुए मैडम तुसाद महेश बाबू की पुतला बना रहा है, जो उनके किसी भी प्रतिष्ठित किरदार पर आधारित नहीं होगा.
महेश बाबू की 'भारत एएन नेनु' ने मचाया तहलका, सिर्फ 4 दिन में कमाए 125 करोड़ रुपयेमहेश बाबू की रिलीज हुई फिल्म 'भारत एएन नेनु' विश्वभर में बॉक्स ऑफिस पर सफलता अर्जित कर रही है. राजनीति से प्रेरित इस फिल्म में महेश बाबू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म अमेरिका में भी 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी को पछाड़कर सबसे तेजी से 25 लाख रुपये कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. बता दें कि 'भारत एएन नेनु' के पहले शो के ठीक बाद, प्रशंसकों ने ट्विटर पर #MaheshBabu1stDay1stShow के साथ ट्रेंड करना शुरू कर दिया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...