Image Credit: Getty

व्हाइट शर्ट को स्टाइल 

करने के 10
तरीके

व्हाइट शर्ट के नए स्टाइल 

व्हाइट शर्ट हर लड़की के वॉर्डरोब में रखा वह आउटफिट है, जिसे एक या दो नहीं, कई तरीकों से पहना जा सकता है. ये हैं वे 10 अनोखे स्टाइल, जिन्हें ट्राई कर आप वाइट शर्ट में स्टाइलिश लग सकती हैं.
@Song Of Style/Youtube

व्हाइट शर्ट और डंगरी

व्हाइट शर्ट और डेनिम डंगरी कॉलेज गर्ल्स के बीच खासा पॉपुलर फैशन है. इस लुक को खास बनाने के लिए आप वेवी हेयरस्टाइल करें और वाइट स्नीकर शूज़ पहनें.
@Song Of Style/Youtube

व्हाइट शर्ट और लेगिंग्स

यंग लड़कियां लेगिंग्स के साथ व्हाइट शर्ट आसानी से कैरी करती हैं. वाइट शर्ट के साथ ब्लैक या कलरफुल लेगिंग पहनें और शर्ट पर बेल्ट लगाकर स्टाइलिश लुक पाएं.
@thechiquefactor/Instagram

व्हाइट शर्ट बैकवर्ड

समर में कूल दिखने के लिए आप डेनिम शॉर्ट्स के साथ व्हाइट शर्ट को बैकवर्ड, यानी उल्टा पहन सकती हैं. यह बहुत कम्फर्टेबल और यूनीक लुक है.
@Song Of Style/Youtube

डेनिम और व्हाइट शर्ट

व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम परफेक्ट कैज़ुअल लुक है. इस लुक को ट्विस्ट देने के लिए आप हील्स पहनें, बोल्ड लिपस्टिक लगाएं और पार्टी ईयररिंग्स पहनें.
@Song Of Style/Youtube
Image Credit: Getty

व्हाइट शर्ट फॉर्मल स्टाइल 

व्हाइट शर्ट और ट्राउज़र लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए व्हाइट शर्ट को ग्रे, ब्लैक या ब्लू ट्राउज़र के साथ पेअर करें. 
@Song Of Style/Youtube

लॉन्ग ड्रेस संग व्हाइट शर्ट

दोस्तों के साथ ब्रंच पर जा रही हैं, तो वाइट शर्ट पर स्लीक सिंपल लॉन्ग ड्रेस ट्राई करें. यह आपकी बॉडी को अच्छा शेप और परफेक्ट समर लुक देगा.
@thechiquefactor/Instagram

स्कर्ट और व्हाइट शर्ट

अगर आपको स्कर्ट्स पहनना पसंद है, तो व्हाइट शर्ट के साथ स्कर्ट ट्राई करें. इस पार्टी लुक को खास बनाने के लिए रेड लिपस्टिक, वेवी हेयर और शिमरी सैंडल्स चुनें.

फ्लेयर्ड पैंट और व्हाइट शर्ट

किसी ईवनिंग पार्टी की शान बनना है, तो व्हाइट शर्ट के साथ फ्लेयर्ड पैंट पहनें. बस, इसके साथ हील्स कैरी करें और शर्ट को टक-इन ज़रूर रखें, वरना आपकी हाइट छोटी लगेगी.
@Nykaa/Youtube

ऑफ शोल्डर व्हाइट शर्ट

अगर किसी नाईट आउट के लिए मिनटों में तैयार होना चाहती हैं, तो वाइट शर्ट पहनें ऑफ शोल्डर टॉप स्टाइल में. साथ ही पहनें, ब्लैक डेनिम जीन्स, स्टड ईयररिंग्स और हाई हील्स.
@Song Of Style/Youtube

व्हाइट नॉटेड शर्ट और हैट

वैकेशन पर स्टाइलिश दिखना है, तो वाइट शर्ट पहनें नॉटेड स्टाइल में. लिनन ट्राउज़र या जीन्स के साथ पेअर करें और साथ ही पहनें ट्रेंडी हैट.
@Song Of Style/Youtube

साड़ी और व्हाइट शर्ट

साड़ी को ट्रेंडी लुक देने के लिए व्हाइट शर्ट को ब्लाउज़ की तरह पहनें, लेकिन ध्यान रहे कि व्हाइट शर्ट जॉर्जेट, कॉटन या लिनेन साड़ी के साथ ही जंचती है. इस लुक के साथ सिल्वर जूलरी पहनें.
@Nykaa/Youtube
@keerthysureshofficial/Instagram

लहंगे के साथ व्हाइट शर्ट 

आजकल ब्राइड्समेड हेवी लहंगों की बजाय एथनिक स्कर्ट के साथ व्हाइट शर्ट कैरी करती हैं, जो कम्फर्टेबल और स्टाइलिश चॉइस है. इस लुक के साथ मिनिमल मेकअप और लाइट जूलरी पहनें.
@taapsee/Instagram

फैशन की और
ख़बरों के लिए‍

क्लिक करें