Image Credit: Getty
सर्दियों में स्कार्फ पहनने के
टॉप स्टाइल
स्कार्फ के स्टाइल
सर्दियों के मौसम में ट्रेंडी दिखने के लिए, इन तरीकों को अपनाकर स्कार्फ कैरी करें और स्टाइलिश लुक पाएं.
Video Credit: Getty
Image Credit: Getty
कैज़ुअल स्टाइल
स्कार्फ को कैरी करने का सबसे सिंपल तरीका है कैज़ुअल. कहीं बाहर जाते वक्त ये स्टाइल फॉलो करके स्कार्फ पहनें.
Image Credit: Getty
फ्रेंच नॉट स्टाइल
चाहे आप कैज़ुअल लुक चाहतें हैं या फिर फॉर्मल, दोनों लुक्स के लिए बेस्ट है ये फ्रेंच नॉट स्कार्फ़ स्टाइल.
Image Credit: Getty
शॉल स्टाइल
जब ज़रूरत फैशन नहीं, ठंड से बचना हो, तो स्कार्फ को सिंपल तरीके से शॉल की तरह लपेटें.
Image Credit: Getty
टर्टल स्टाइल
ट्रेंडी लगने के लिए टर्टल स्टाइल में स्कार्फ कैरी करें. इस स्टाइल से आपकी गर्दन कवर रहेगी और ठंड नहीं लगेगी.
Image Credit: Getty
द ब्रेड स्टाइल
इस स्टाइल के लिए स्कार्फ को फोल्ड करके नेक पर लपेटें. फिर स्कार्फ के दोनों छोरों को जैकेट के अंदर डाल लें.
Image Credit: Getty
ओपन स्टाइल
किसी लॉन्ग कोट के साथ ट्राई करें ओपन स्टाइल, जिसमें आप मफलर को दोनों तरफ से खुला छोड़ते हैं.
Image Credit: Getty
सिंपल नेक नॉट
कूल लुक पाना हैं तो स्कार्फ को पहन के एक साइड पर एक बड़ा नॉट बनाएं और हो गए आप रेडी.
Video Credit: Getty
द टाई लूप
बॉम्बर जैकेट के साथ द टाई लूप स्टाइल में स्कार्फ़ पहने और स्टाइलिश लुक पाएं. इसे बनाना आसान है.
Image Credit: Getty
डबल लूप
सर्दियों में ब्रंच डेट पर अट्रैक्टिव लगने के लिए अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग स्कार्फ को डबल लूप स्टाइल में ट्राई करें.
फैशन की और ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image Credit: Getty
swirlster.ndtv.com/hindi