@Instagram/therealkarismakapoor

स्टाइल करने

के 8 टिप्स 

सर्दियों में साड़ी 

@Instagram/theshilpashetty

यहां हम आपको साड़ी स्टाइल करने के 8 टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से सर्दियों में भी आपका देसी स्वैग बरकरार रहेगा.

@Instagram/kajol

पहनें हेवी फैब्रिक 

सर्दियों में हेवी फैब्रिक, जैसे - वेल्वेट, ब्रोकेड या बनारसी साड़ी चुनें. ये हेवी फैब्रिक्स पार्टी वियर भी हैं.

@Instagram/shaleenanathani

फुल-स्लीव्ज़ ब्लाउज़ 

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए डीप-नेक ब्लाउज़ की बजाय फुल स्लीव और क्लोज़्ड-नेक या हाई-नेक ब्लाउज़ ही पहनें.

स्वेटर वाला ब्लाउज़ 

ट्रेंडी लुक और वार्म रहने के लिए अपनी साड़ी के साथ मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग स्वेटर को ब्लाउज़ की तरह पेयर करें.

@Instagram/realhinakhan

साड़ी विद ब्लेज़र 

फॉर्मल ईवेंट पर स्टाइलिश लगने के लिए साड़ी को ब्लेज़र के साथ पहनें और साथ ही बेल्ट से यूनीक लुक दें.

@Instagram/therealkarismakapoor

डेनिम जैकेट विद साड़ी 

कैज़ुअल लुक के लिए अपनी फेवरेट साड़ी को डेनिम जैकेट या लेदर जैकेट के साथ पेयर करें और ट्रेंडी लुक पाएं.

@Instagram/samantharuthprabhuoffl
@Instagram/therealkarismakapoor

सिल्क ट्रेंच कोट

किसी विंटर पार्टी पर जाना है, तो साड़ी को पेयर करें सिल्क ट्रेंच कोट के साथ और साथ पहनें स्लिम बेल्ट.

@Instagram/taapsee

साड़ी विद ओपन श्रग

गर्माहट के साथ स्टाइल चाहिए, तो साड़ी के ऊपर फ्रंट-ओपन अनारकली या श्रग की लेयरिंग करें.

@Instagram/thechiquefactor

पैंट सूट साड़ी 

विंटर्स में फ्यूज़न लुक के लिए ट्राई करें पैंट सूट साड़ी, जो वेस्टर्न और ट्रेडीशनल दोनों लुक देगी.

@Instagram/realhinakhan

फैशन की और
ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें