Chhath Puja 2020: यूं पाएं ट्रेडीशनल लुक
Image credit: Getty
@Instagram/ranichatterjeeofficial
छठ पूजा सुहागनों के लिए बड़ा त्योहार है. अगर छठ पर्व पर आप ट्रेडीशनल लुक पाना चाहती हैं, तो फॉलो करें ये टिप्स.
छठ पूजा
छठ पूजा के दौरान महिलाओं को चलना पड़ता है और पानी में भी उतरना पड़ता है, इसलिए स्टाइल और कम्फर्ट के लिए लहंगा या साड़ी पहनें.
@Instagram/masabagupta
पारंपरिक ड्रेस पहनें
छठ पर्व पर महिलाएं पारंपरिक तरीके से तैयार होती हैं. इस पर्व पर ट्रेडीशनल लुक पाने के लिए गोल्ड, कुंदन या पोल्की का चोकर सेट पहनें.
कौन-सी ज्वेलरी पहनें
Video credit: Getty
इस बार कुछ अलग दिखना चाहती हैं, तो भारी पायल ट्राई करें. साथ ही साड़ी से मैचिंग चूड़ियां या गोल्ड लुक वाले कड़े भी पहन सकती हैं.
पायल और कंगन न भूलें
Video credit: Getty
छठ में भीड़ तो होगी ही, सो, पसीना भी आएगा. ऐसे में आप वाटरप्रूफ मेकअप ही लगाएं. आप ग्लॉसी या न्यूड मेकअप भी अपना सकती हैं.
वाटरप्रूफ मेकअप करें
Video credit: Getty
@Instagram/sonamkapoor
छठ पूजा पर खुले बालों को कैरी करना मुश्किल होता है. ऐसे में गजरा बन बनाएं या स्टाइलिश साइड चोटी करें, जो आपकी ड्रेस के साथ परफेक्ट लगे.
खास हो हेयरस्टाइल
Video credit: Getty
हिन्दुस्तानी महिला का शृंगार बिंदी के बिना अधूरा होता है, इसलिए छठ पूजा पर यूनीक बिंदी लगाकर अपने ट्रेडीशनल लुक को पूरा कीजिए.
लुक को बिंदी से करें पूरा
अगर आप छठ पूजा कर रही हैं, तो इस दौरान माथे पर लंबा पीला सिंदूर ज़रूर लगाएं, क्योंकि इस पूजा में इसका बहुत महत्व माना जाता है.
छठ पर लगाएं पीला सिंदूर
Image credit: Getty
@Instagram/needledust
छठ पर्व पर कपड़े और ज्वेलरी के साथ-साथ सही फुटवियर का चुनाव करें. हाई हील पहनने की बजाय कोई आरामदेह फुटवियर ही पहनें.
कम्फर्टेबल फुटवियर पहनें
फैशन की और
ख़बरों के लिए
Image credit: Getty
swirlster.ndtv.com/hindi