@Instagram/therealkarismakapoor
सिल्वर ज्वेलरी को
शाइनी
ऐसे बनाएं
Image Credit: Getty
एयरटाइट कंटेनर
सिल्वर ज्वेलरी को एयरटाइट बैग या कंटेनर में कॉटन के कपड़े में लपेटकर रखें. इसको रबर से न बांधें, क्योंकि इनमें सल्फर निकलता है.
Image Credit: Getty
डाई हैक
एक बाउल में गर्म पानी डालें और इसमें ज्वेलरी रख दें. अब इसमें बेकिंग सोडा और नमक डालें. अब इस एल्यूमिनियम फॉयल से कवर कर दें.
बेकिंग सोडा
3 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा लें और इसमें पानी डालकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट से ज्वेलरी साफ करें. शाइन करने लगेगी.
Image Credit: Getty
टूथपेस्ट
थोड़ा-सा टूथपेस्ट लें और पुराने टूथब्रश का उपयोग कर ज्वेलरी साफ करें.
Image Credit: Getty
साबुन
साबुन और पानी से भी आप सिल्वर ज्वेलरी को साफ कर सकते हैं. जिस साबुन का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह अमोनिया-मुक्त हो.
Image Credit: Getty
Video Credit: Getty
जैतून का तेल
कटोरी में जैतून का तेल और नींबू का रस डालें. इसमें ज्वेलरी को कुछ देर के लिए भिगोकर रख दें.
Image Credit: Getty
टोमैटो सॉस
सॉफ्ट कपड़े में टोमैटो सॉस लगाकर चांदी की ज्वेलरी पर रगड़ें. उसके बाद साफ पानी से धो लें. ज्वेलरी शाइन करने लगेगी.
Image Credit: iStock
फैशन की और
ख़बरों के लिए क्लिक करें