न्‍यॉन ट्रेंड
में ऐसे
करें रॉक

Image Credit: Getty

न्‍यॉन भले ही बेहद भड़कीला रंग हो, लेकिन अगर सही गाइडेंस मिले, तो इसे आसानी से स्‍टाइल में शामिल किया जा सकता है.

Video credit: Getty

फ्रेंड्स के साथ कैज़ुअल आउटिंग के लिए जा रही हैं, तो न्‍यॉन ड्रेस के साथ न्‍यॉन बेल्‍ट पहनें. इससे आप सिंपल लेकिन स्‍टाइलिश लगेंगी.

@shein_in/Instagram

अपनी अगली डेट पर न्‍यॉन आउटफिट पहनें. यकीन मानिए, हर कोई आपको एक बार पलटकर ज़रूर देखेगा.

@kyliejenner/Instagram

अगर आपको बोल्‍ड न्‍यॉन ज्‍़यादा भड़काऊ लगते हैं, तो आप न्‍यूट्रल रंगों के साथ इसके हल्‍के शेड भी पहन सकती हैं.

@shein_in/Instagram

अगर आपको लगता है कि पूरी तरह से न्‍यॉन शेड पहनना काफी बोल्‍ड है, तो इस आउटफिट को देखिए, जो कि न्‍यॉन होने के साथ ही शिमरी भी है.

@kyliejenner/Instagram

आप अपने ल‍िए ज‍ितना जल्‍दी हो सके, न्‍यॉन स्विमसूट खरीद लें, क्‍योंकि यह आपका ब‍िल्‍कुल सही फैसला साब‍ित होगा.

@juhigodambe/Instagram

इन गर्मियों में पार्टी और डांस नाइट के ल‍िए न्‍यॉन ड्रेस पहन‍िए और छोड़ दीज‍िए लिट‍िल ब्रेक ड्रेस का साथ.

@ananyapandey/Instagram

न्‍यॉन कलर के साथ एक्‍सपेरिमेंट करने के ल‍िए कलर ब्‍लॉक‍िंग आसान तरीका है. न्‍यूट्रल आउटफिट को न्‍यॉन एक्‍सेसरीज़ के साथ पहनें.

@kyliejenner/Instagram

न्‍यॉन मैनीक्‍योर के ल‍िए कभी क‍िसी ने मना नहीं क‍िया होगा. न्‍यॉन मैनीक्‍योर बोरिंग लुक में भी चार चांद लगा देता है.

@kyliejenner/Instagram

अगर कुछ समझ नहीं आ रहा, तो आप अपने आउटफिट के साथ न्‍यॉन बैग कैरी कर लीज‍िए.

@komalpanderofficial/Instagram

इस वेडिंग सीज़न अपने बेस्‍ट फ्रेंड के साथ न्‍यॉन लहंगा पहनकर आप महफिल की जान बन सकती हैं.

@ananyapandey/Instagram

अगर ऑल न्‍यॉन लुक की इन्स्पिरेशन लेनी है, तो काइली जेनर से बेहतर कौन हो सकता है.

@kyliejenner/Instagram

फैशन की और ख़बरों के लिए‍ 

@kyliejenner/Instagram

क्लिक करें