इस तरह
बरकरार रखें
जूलरी की चमक
Image credit:
Getty
महंगे गहनों की देखभाल बेहद ज़रूरी है. ऐसा न करने पर जूलरी की चमक खो जाती है. यहां जानिए, गहनों की केयर के कुछ खास टिप्स.
Image credit: Getty
कुंदन जूलरी को स्पॉन्ज या कॉटन लगे प्लास्टिक बॉक्स में रखें, क्योंकि अन्य रसायनों के संपर्क में आकर ये काले पड़ सकते हैं.
@amrapalijewels/Instagram
असली मोती को मलमल के कपड़े में रखना चाहिए. गर्मियों में इन्हें पहनने से बचें, पसीने के संपर्क में आकर ये अपनी चमक खो सकते हैं.
Video credit: Getty
हीरे के सिवा किसी भी दूसरी जूलरी को साबुन या पानी से साफ नहीं करना चाहिए.
Image credit: Getty
जूलरी से दाग-धब्बे हटाने के लिए आप इरेज़र का इस्तेमाल कर सकती हैं.
Image credit: Getty
सोना नाज़ुक धातु है और इस पर खरोंच आसानी से पड़ सकती है. उचित पॉलिशिंग और रखरखाव के लिए अपने ज्वेलर से सलाह लेते रहें.
Image credit: Getty
खाना बनाने, व्यायाम या तैराकी करने के दौरान कोमल व नाज़ुक आभूषण न पहनें. तेज़ गर्मी या रोशनी में जूलरी का रंग उड़ जाता है.
Image credit: Getty
आभूषण को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए उन्हें मेकअप, लोशन व परफ्यूम लगा लेने के बाद ही पहनें.
Video credit: Getty
नियमित अंतराल पर जूलरी साफ करते रहें. इससे वे साफ, चमकदार व हमेशा नए बने रहेंगे. सभी आभूषणों को एक ही ढंग से साफ न करें.
Image credit: Getty
फैशन की और ख़बरों के लिए
Image credit: Getty
क्लिक करें