Image Credit: iStock

ये हैण्डबैग
आपको देंगे 

स्‍टाइलिश लुक 

शोल्‍डर बैग

रोज़ाना कैरी करने के लिए अगर आप बैग तलाश रही हैं, तो शोल्‍डर बैग चुनें. इसमें आप अपनी ज़रूरत का हर सामान आसानी से रख सकती हैं.
Image Credit: iStock

सैचल

अगर आप वर्किंग हैं तो, सैचल चुनें. इसमें आप लैपटॉप से लेकर अपने मेकअप तक हर सामान रख सकती हैं.
Image Credit: iStock

स्लिंग बैग

कॉलेज गर्ल्‍स में ये काफी पसंद किए जाते हैं. इन्‍हें सूट से लेकर जीन्स तक पर ट्राई किया जा सकता है.
Image Credit: iStock

क्विल्टिड बैग

स्टाइलिश और आइकॉनिक लुक चाहती हैं, तो ये बैग आपके लिए ही बने हैं. ये आपके ओवरऑल लुक में चार चांद लगा देंगे.
Video Credit: Getty

क्‍लच

पार्टी, मैरिज या रिसेप्‍शन पर अपने सिंपल लुक को स्‍टाइलिश बनाना है, तो क्‍लच से बेहतर कुछ नहीं हो सकता.
Image Credit: iStock

होबो बैग

शोल्‍डर स्‍टाइल बैग काफी चौड़े होते है. क्रेसेन्‍ट शेप इन्हें ज़्यादा स्‍टाइलिश बनाती है. इन्हें आप हर तरह की ड्रेस पर कैरी कर सकती हैं.
Image Credit: iStock

बीच बैग

अगर आप बीच पर घूमने जा रहे हैं, तो बीच बैग चुनें. यह वॉटरप्रूफ भी होते हैं, और स्‍टाइलिश भी.
Image Credit: iStock

वॉलेट

गर्ल्‍स के बैग में आपको वॉलेट न मिले, ऐसा मुश्किल है. स्‍मॉल शॉपिंग के लिए इसे साथ ले जाना बेस्‍ट ऑप्‍शन है.
Image Credit: iStock

फैशन की और
ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image Credit: iStock