फैशन में रहना है इन, तो ऐसे ट्राई करें कुर्ती
   @thechiquefactor/Instagram
         कुर्ती विद जैकेट
 किसी भी प्रिंटेड कुर्ती को मैचिंग या कंट्रास्ट जैकेट के साथ पहनकर आप ट्रेंडी लुक पा सकती हैं.
  @sonamkapoor/Instagram
          स्कर्ट विद कुर्ती है नया ट्रेंड
 इन गर्मियों में करें कुछ नया ट्राई, अपनी रेगुलर कॉटन कुर्ती को प्लेन या प्रिंटेड स्कर्ट के साथ पेयरअप करें.
  @aliaabhatt/Instagram
          कुर्ती विद धोतीपेंट
 इंडो चिक लुक के लिए कुर्ती को व्हाइट या मैचिंग धोती के साथ पेयरअप करना इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है.
   @rheakapoor/Instagram 
         कुर्ती पर कुर्ती
 कुर्ती को ड्रेस की तरह पहनें. इस पर श्रग के रूप में प्रिंटेड कुर्ती आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश दोनों लुक देगी. 
  @sonamkaporr/Instagram
           कुर्ती विद साड़ी
 अर्बन कंटेम्पररी लुक के लिए एक फ्रंट कट कुर्ती को बनाएं अपना ब्लाउज और पेयरअप करें प्रिटेंड या प्लेन साड़ी के साथ.
  @sonamkapoor/Instagram
           फबेंगे कुर्ती के साथ स्नीकर्स
 अगर आप कॉलेज गोइंग गर्ल हैं, तो आपको कुर्ती के साथ स्नीकर्स यकीनन पसंद आएंगे.
  @rheakapoor/Instagram
          कुर्ती विद श्रग 
 चाहे विंटर्स हो या समर्स, बेसिक कुर्ती को प्रिटेंड श्रग के साथ पेयरअप करके आप डिजाइनर लुक पा सकती हैं.
  @sonamkapoor/Instagram
          डेनिम के साथ कुर्ती 
 कुर्ती को जींस के साथ पेयरअप करना आपको सिंपल जरूर लग सकता है, लेकिन ये हर उम्र की महिला के लिए परफेक्ट ड्रेस है.
  @akanksharedhu/Instagram
            फैशन की और 
खबरों के लिए 
 @sonamkapoor/Instagram
    क्लिक करें