@diesel/Instagram
कैसे चुनें परफेक्ट जीन्स
इन टिप्स को करें फॉलो
जीन्स आपका पहला प्यार भले ही हो, लेकिन हमें यकीन है कि आपको भी डेनिम की इतनी वैरायटी के बारे में पता नहीं होगा.
@diesel/Instagram
कमर से जांघों तक परफेक्ट फिट वाली बूटकट जीन्स नीचे से फ्लेयरी होती है.
@goodamerican/Instagram
बूटकट जीन्स
@goodamerican/Instagram
यह जीन्स बूटकट से मिलती-जुलती है, लेकिन बॉटम ज़्यादा ही फ्लेयरी होता है. इसे पहनकर आप रेट्रो लुक अपना सकती हैं.
फ्लेयर्ड जीन्स @goodamerican/Instagram
बेहद फिटिंग वाली इस जीन्स को आप टी-शर्ट से लेकर कुर्ते तक किसी के साथ भी पहन सकती हैं.
स्किनी जीन्स @hm/Instagram
स्ट्रेट और स्किनी जीन्स का मिक्स है. यह जांघों से ढीली होती है, लेकिन नीचे की तरफ संकरी हो जाती है.
सिगरेट जीन्स @zara/Instagram
इसे आप केपरीज़ की कज़िन मान सकते हैं. रेग्यूलर जीन्स की तुलना में क्रॉप्ड जीन्स थोड़ी शॉर्ट होती हैं.
क्रॉप्ड जीन्स Image credit: Getty
यह रेग्यूलर जीन्स ही है, बस नीचे से थोड़ी मुड़ी हुई होती है. आप अपनी किसी भी जीन्स को मोड़कर कफ्ड जीन्स बना सकती हैं.
कफ्ड जीन्स @levis/Instagram
आपको अपने बॉयफ्रेंड से जीन्स उधार लेने की ज़रूरत नहीं. यह इतनी आरामदायक होती है कि इसे कोई भी कैरी कर सकता है.
बॉयफ्रेंड जीन्स @hm/Instagram
इस तरह की जीन्स को नाभि के ऊपर पहना जाता है, जो भारतीय कर्व्स को अच्छी तरह उभारने का काम करती है.
हाई-राइज़ जीन्स @kourtneykardash/Instagram
इस तरह की जीन्स कमर से लेकर टखने तक परफेक्टली फिट होती है, क्योंकि ऊपर से नीचे तक इसकी फिटिंग एक जैसी होती है.
स्ट्रेट जीन्स @diesel/Instagram
जिन्हें भी शिकायत है कि जीन्स आरामदायक नहीं होती, उन्होंने शायद कभी वाइड-लेग्ड जीन्स नहीं खरीदी होगी.
वाइड-लेग्ड जीन्स @goodamerican/Instagram
फैशन की और ख़बरों
के लिए
क्लिक करें