एक्टर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनकी बहन रंगोली शुक्रवार को बांद्रा पुलिस स्टेशन के सामने पूछताछ के लिए पेश हुईं. कंगना और रंगोली के खिलाफ देशद्रोह और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कंगना से बस 2 घंटे तक पूछताछ हो पाई, ऐसे में पूछताछ पूरी नही हो पाई है. दरअसल, कंगना के तकरीबन 100 से ज्यादा ट्वीट हैं. उन सभी के संदर्भ में पूछताछ करनी है, लेकिन अभी सिर्फ 4 से 5 ट्वीट के बारे में पूछताछ हो पाई है. वहीं, कंगना की बहन रंगोली से आज पूछताछ नही हो पाई है. 11 जनवरी को मामले में अगली सुनवाई है तब पुलिस अदालत के सामने सब कुछ रखेगी.