होमरीजनल

'भतार खाली बन जाए दा' का YouTube पर जलवा, बढ़ती ही जा रही है की दीवानगी

फिल्‍म को चंदन उपाध्‍याय डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म बनकर लगभग तैयार है. फिल्म में कॉमेडी को भी पिरोया गया है. फिल्म की शूटिंग गुजरात में कई जगहों पर की गई है. वडोदरा के राजपिपला में भी फिल्म की शूटिंग को अंजाम दिया गया है.

  | May 04, 2018 13:38 IST (नई दिल्ली)
Bhojpuri Songs

भोजपुरी फिल्म 'आवारा बलम' का नया सॉन्ग रिलीज

Highlights

  • रोमांस और एक्शन की है डबल डोज
  • अरविंद अकेला कल्लू हैं एक्टर
  • नया सॉन्ग हो गया है रिलीज
भोजपुरी सिनेमा की नई पेशकश 'आवारा बलम' का नया गाना रिलीज हो गया है. भोजपुरी फिल्म 'आवारा बलम' में अरविंद अकेला कल्लू लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का भोजपुरी सॉन्ग 'भतार खाली बन जाए दा' को अरविंद अकेला कल्लू और इंदु सोनाली ने गाया है. ये गाना वाकई काफी दिलचस्प है. वैसे भी इस भोजपुरी फिल्म में रोमांस और एक्शन की डोज भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगी. 'आवारा बलम' में अरविंद अकेला कल्लू के साथ तनुश्री और गार्गी पंडित नजर आएंगी और फिल्म में ग्लैमर का छौंक लगाने का काम करेंगी.
'दुपट्टा आसमानी...' ने बरपाया कहर, सुपरस्टार के डांस के लोग हुए दीवाने... देखें Video

'मरद अभी बच्चा बा...' गाने का हंगामा, इस सुपरस्टार ने यूट्यूब पर मचाया तहलका... देखें VIDEO
फिल्‍म को चंदन उपाध्‍याय डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म बनकर लगभग तैयार है. फिल्म में कॉमेडी को भी पिरोया गया है. फिल्म की शूटिंग गुजरात में कई जगहों पर की गई है. वडोदरा के राजपिपला में भी फिल्म की शूटिंग को अंजाम दिया गया है. 
इस एक्ट्रेस ने मचाया धमाल, 'मिलते मरद हमके...' गाना यूट्यूब पर सुपरहिट... देखें वीडियो

'मरद अभी बच्चा बा...' गाने का हंगामा, इस सुपरस्टार ने यूट्यूब पर मचाया तहलका... देखें VIDEO
फिल्म के डायरेक्टर बताते हैं कि संस्कारी तनुश्री कैसे एक आवारा नवयुवक कल्लू को दिल दे बैठती है, इसका बड़ा ही खूबसूरत चित्रण है. बाद में वह उस ''आवारा बलम'' को कैसे सावनी मेघ बनाती है, इसे भी आप देख सकेंगे. इसके अलावा प्रियंका की दास्तान-ए-इश्क एक अलग ही रंग लिए हुए है. एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज है." 
'आवारा बलम' में भोजपुरी सिने जगत के खलनायक अवधेश मिश्रा अलग ही अंदाज में दिखेंगे. फिल्म की कथा-पटकथा चंदन उपाध्याय की ही है जबकि संवाद राजेश पांडे के हैं. गीत प्यारेलाल यादव ( कवि जी), श्याम देहाती, आजाद सिंह और सुमीत सिंह चंद्रवंशी के हैं. 

 
Advertisement
Advertisement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com