रानी चटर्जी की अगली फिल्म 'सखी के बियाह' कल रिलीज हो रही है. यह महिला प्रधान फिल्म है. फिल्म के निर्माता पवन कुमार महतो ने दावा किया है कि ये फिल्म महिला दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने का काम करेगी.
फिल्म को चंदन उपाध्याय डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म बनकर लगभग तैयार है. फिल्म में कॉमेडी को भी पिरोया गया है. फिल्म की शूटिंग गुजरात में कई जगहों पर की गई है. वडोदरा के राजपिपला में भी फिल्म की शूटिंग को अंजाम दिया गया है.
भोजपुरी फिल्म 'वान्टेड' का म्यूजिक काफी अच्छा है और यह ट्रेलर सलमान खान की 'वॉन्टेड' से किसी मायने में कम नहीं है. बॉलीवुड स्टाइल में बनी फिल्म के निर्माता जसवंत कुमार और वीरेंद्र कुमार यादव और निर्देशक सुजीत कुमार सिंह है.
भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार और यूट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर आम्रपाली दुबे के अगले प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी गई है. आम्रपाली दुबे की अगली फिल्म मशहूर कॉमेडियन मनोज टाइगर के साथ होगी. मनोज को भोजपुरी सिनेमा में 'बताशा चाचा' के नाम से जाना जाता है; इस फिल्म का नाम 'लागल रहा बताशा' है. हाल ही में आम्रपाली दुबे की गैर-मौजूदगी में 'लागल रहा बतासा' का मुहूर्त किया गया था. शूटिंग में बिजी रहने की वजह से आम्रपाली दुबे मुहूर्त में नही आ सकी और उन्होंने एक वीडियो के जरिये मैसेज दिया. आम्रपाली ने बताया कि उनकी फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ में चल रही है. इसलिए वे मुहूर्त नहीं आ सकीं.
'गंगाजल', 'अपहरण', 'चक दे इंडिया', 'द लेजंड ऑफ भगत सिंह' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके पद्म सिंह की मानें तो युवा निर्देशक राजनीश मिश्रा और प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा ने ने मिलकर फिल्म 'डमरू' जैसी शानदार फिल्म बनाई है.