ट्रिपल तलाक पर पिछले कुछ महीनों से देश में घमासान मचा हुआ है. कई मुस्लिम स्कॉलर ने भी इस कुप्रथा के खिलाफ आवाज उठाई कि कोई भी आदमी तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कह कर अपनी पत्नी से छुटकारा नहीं ले सकता है. इस प्रथा का दुरूपयोग भी खूब होता है. जैसे कोई चिट्ठी भेज कर खुला ले लेता है, तो कोई सपने में भी तीन बार तलाक बोलकर पत्नी को छोड़ देता है. ये किसी भी सूरत में सही नहीं कहा जा सकता, जिस पर भारत सरकार ने कानून बनाने की पहल हाल ही में किया है.
निर्देशक लेख टंडन ने इस चीज को पहले ही भांप लिया था और सरकार से पहले उन्होंने इस पर फिल्म बनाने का काम किया. फिल्म का नाम ‘फिर उसी मोड़ पर’ है, जो एक हिंदी फिल्म है. फिल्म का ट्रेलर और म्यूजिक मुंबई में लांच कर दिया गया है.
VIDEO: रवि किशन का जबरदस्त एक्शन, इस रीमेक फिल्म से मचाएंगे तहलका
हालांकि लेख टंडन का इंतकाल हो गया है, मगर उनकी इस फिल्म को आज फिल्म के निर्माता त्रिनेत्र, कनिका और अंशुला बाजपेई कनिका मल्टीस्कोप प्राइवेट लिमिटेड के (एम पी एल) के बैनर तले रिलीज कर रहे हैं. लेख टंडन शुरू से ही सामाजिक विषयों को लेकर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते रहे हैं. यही वजह है कि तीन तलाक विषय की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने फिल्म ‘फिर उसी मोड़ पर’ का निर्माण बहुत पहले ही कर दिया.
देखें ट्रेलर-
इस फिल्म में तीन तलाक से जुड़े उन पहलुओं को उन्होंने सामने रखा है, जिसकी मार सिर्फ मुस्लिम महिलाओं को झेलनी पड़ती है. साथ ही तीन तलाक के बाद उस महिला पर क्या बीतती है, ये भी फिल्म में बखूबी दिखाया गया है. ‘फिर उसी मोड़ पर’ पूरी तरह से क्लासिकल फिल्म है, जो समाज को इस कुप्रथा के प्रति जागरूक करेगा और नया रास्ता दिखायेगा, जिससे आज तीन तलाक पर बन रहे कानून का विरोध करने वाले लोगों को एक संदेश मिलेगा.
Viral Video: इस एक्टर पर टूट पड़े सेल्फी के शौकीन, तो यूं भागना पड़ा उनकी बीवी को
गौरतलब है कि कनिका मल्टीस्कोप प्राइवेट लिमिटेड के (एम पी एल) के अंतर्गत प्रस्तुत फिल्म ‘फिर उसी मोड़ पर’ में कंवलजीत सिंह, परमीत सेठी, एस. एम. जहीर, गोविंद नामदेव, स्मिता जयकार, कनिका बाजपेई, राजीव वर्मा, भारत कपूर, अरुण बाली, हैदर अली, विनीता मलिक, संजय बत्रा, दिव्या दिवेदी, जिविधा आस्था और शिखा इटकान मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...