भोजपुरी के सुपरस्टार एक्टर खेसारी लाल यादव के गाने यूट्यूब पर छाए हुए हैं. उनकी फिल्म 'दुलहिन गंगा पार के' एक और गाने में धमाल मचा दिया है.
भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार और यूट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर आम्रपाली दुबे के अगले प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी गई है. आम्रपाली दुबे की अगली फिल्म मशहूर कॉमेडियन मनोज टाइगर के साथ होगी. मनोज को भोजपुरी सिनेमा में 'बताशा चाचा' के नाम से जाना जाता है; इस फिल्म का नाम 'लागल रहा बताशा' है. हाल ही में आम्रपाली दुबे की गैर-मौजूदगी में 'लागल रहा बतासा' का मुहूर्त किया गया था. शूटिंग में बिजी रहने की वजह से आम्रपाली दुबे मुहूर्त में नही आ सकी और उन्होंने एक वीडियो के जरिये मैसेज दिया. आम्रपाली ने बताया कि उनकी फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ में चल रही है. इसलिए वे मुहूर्त नहीं आ सकीं.