कपिल को लेकर हुए विवाद इन दिनों काफी चर्चा में है. कपिल के ऑफिशियल अकाउंट से कुछ अपशब्द वाले ट्वीट हुए. एक अंग्रेजी वेब पोर्टल के जर्नलिस्ट से बातचीत का ऑडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया कि एक्टर और कॉमेडियन वीर दास कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को रिप्लेस कर, उनके नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' को होस्ट कर सकते हैं. इसपर वीर दास ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह ऐसा कुछ भी नहीं करने जा रहे हैं.
कपिल शर्मा से जुड़े विवाद है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. कथित तौर पर डिप्रेशन से जूझ रहे कपिल को लेकर आए दिन कोई न कोई विवाद सामने आ रहा है. कॉमेडियन ने खुद से जुड़े विवादों पर कहा, "जो लोग मेरा करियर को बिगड़ने पर तुले हुए हैं, वह जितना चाहें उतनी अफवाहें फैला सकते हैं."
खबरें हैं कि शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' की होस्ट नेहा पेंडसे ने इसे अलविदा कह दिया है. इसपर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इन खबरों का खंडन किया है.
हाल ही में कपिल शर्मा के साथ हुए ट्विटर पर एक और घटना ने उनके लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर दी है.