शिल्पा शिंदे और सुनील ग्रोवर ने सुपरहिट 'नागिन' फिल्म के गाने 'तेरे संग प्यार मैं नहीं छोड़ना...' पर मजेदार डांस किया. दोनों इच्छाधारी नाग बने थे और सिनेमाई नागों के इतिहास में पहली बार चश्मे वाला नाग भी नजर आएगा.
डॉक्टर मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर एक बार फिर छोटे पर्दे पर नजर आने वाले हैं वो भी एकदम नए अंदाज में. जी हां, सुनील भारत के पहले क्रिकेट-कॉमेडी शो 'धन धना धन' का हिस्सा बनने जा रहे हैं. इस शो में वह प्रोफेसर लल्लू बल्ले वाला यानी एलबीडब्ल्यू के रूप में नजर आएंगे और क्रिकेट की पिच पर बल्लेबाजी करते हुए दर्शकों को हसांएगे.