सोनम कपूर की रिसेप्शन पार्टी के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें सलमान और शाहरुख मस्ती भरे अंदाज में नाचते और गाते दिखाई दे रहे हैं. एक खास वीडियो में दोनों अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर के लिए मस्ती भरे अंदाज में गाना गा रहे हैं.
सोनम कपूर अब आनंद आहूजा की हो गई हैं और 8 मई को ये जोड़ा विवाह बंधन में बंध गया. लेकिन इस शादी की खासियत रही पापा अनिल कपूर की एनर्जी. 61 साल के अनिल कपूर ने दिखा दिया कि बात बेटी की शादी की हो तो उनका मुकाबला करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है.
सोनम कपूर की मेहंदी सेलिब्रेशन के वीडियो में अनिल कपूर जमकर थिरकते दिखाई दे रहे हैं. एक वीडियो में अनिल कपूर अपने दो रिश्तेदारों के साथ फिल्म 'देसी बॉयस' के गाने सुबह होने न दे.. पर डांस कर रहे हैं. जबकि दूसरे में ठुमके लगा रहे हैं.
सोनम कपूर की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. एक खास वीडियो में एक्ट्रेस अपने होने वाले पति आनंद आहूजा को गले लगाते हुए डांस कर रही हैं. सोनम के हाथों की मेहंदी साफ देखी जा सकती है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी कट्टू की शादी के तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से लेकर सैफ अली खान की डॉटर सारा अली खान ने इस शादी में अपनी डांस परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता.