सलमान खान की एनर्जी को मैच न कर पाईं जैकलीन, देखें 'हीरिए' के Behind-The-ScenesHope you enjoyed #Nagin special episode. Keep watching #JioDhanDhanaDhan on #JioTV 7:30 PM (Fri-Sun) & on @ColorsTV 10:30 PM (Sat-Sun) @WhoSunilGrover@ShindeShilpaS@proflbw@googlydevi@neetisimoes@samirkochhar@virendersehwag#JioDDDLive#JioCricket#IPL2018pic.twitter.com/mTSpfsxkQL
— Jio Dhan Dhana Dhan (@JioDDDLive) May 20, 2018
ये नागिन डांस बेवजह नहीं था, 'नागिन 3' की लीड एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी और करिश्मा तमन्ना शो पर अपने सीरियल को प्रमोट करने के लिए आई थीं. इस तरह सेट पर सबने मिलकर जमकर धमाल किया. शिल्पा शिंदे और सुनील ग्रोवर ने सुपरहिट 'नागिन' फिल्म के गाने 'तेरे संग प्यार मैं नहीं छोड़ना...' पर मजेदार डांस किया. दोनों इच्छाधारी नाग बने थे और सिनेमाई नागों के इतिहास में पहली बार चश्मे वाला नाग भी नजर आएगा.
दोनों का डांस वाकई कमाल है, सुनील ग्रोवर का अंदाज तो हमेशा की तरह ही हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देंगे क्योंकि सुनील ग्रोवर का अंदाज हमेशा कुछ हटकर होता है, और उनका नागिन को डसने का अंदाज भी कुछ कम कमाल नहीं है.
Bigg Boss का धमाकेदार प्रोमो रिलीज, सुपरस्टार होस्ट ने बताया- कई बार जो दिखता है वो होता नही...
हालांकि इस मौके की गवाह करिश्मा और अनिता बनीं. करिश्मा तन्ना और अनिता हसनंदानी दोनों ही 'नागिन 3' में नागिन के अवतार में नजर आएंगी.
'जियो धन धना धन' में सुनील ग्रोवर प्रोफेसर एलबीडब्ल्यू के किरदार में हैं और उनके साथ शिल्पा शिंदे गुगली देवी के किरदार में नजर आती हैं. दोनों इस शो में खूब डांस करेंगे. इस एपिसोड में वीरेंद्र सहवाग भी मौजूद रहेंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...